Home छत्तीसगढ़ पिछले 24 घंटों में बारिश और तापमान, निम्न दबाव क्षेत्र का असर,...

पिछले 24 घंटों में बारिश और तापमान, निम्न दबाव क्षेत्र का असर, 15 सितंबर का पूर्वानुमान, अलर्ट जारी – कहां कितना खतरा!

19
0

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन के आसार हैं. कुछ इलाकों में भारी वर्षा, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी/घंटा तक तेज हवाएं चलने की चेतावनी है. रायपुर में आंशिक मेघमय आसमान के बीच गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग ने 15 से अधिक जिलों में ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ में मानसून का असर बरकरार है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. वहीं, रायपुर समेत कई शहरों में आंशिक मेघमय आसमान और बौछारों के आसार हैं.

पिछले 24 घंटों में बारिश और तापमान

राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. रायपुर में अधिकतम तापमान 34.8°C और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 20.0°C दर्ज हुआ. तोंगपाल में 6 सेमी, दरभा और सामरी में 5-5 सेमी, भैरमगढ़ में 5 सेमी, भोपालपटनम, कुटरू, बीजापुर में 4-4 सेमी, पेंड्रा, दोरनापाल, बेलगहना, नानगुर, सन्ना में 2-2 सेमी सहित कई जगह बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से वापस हो चुका है. 17 सितंबर को सामान्य वापसी होती है, लेकिन इस बार 14 सितंबर को ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई. अगले 2-3 दिनों में पंजाब, गुजरात और राजस्थान के अन्य हिस्सों से भी मानसून की वापसी की संभावना है.

निम्न दबाव क्षेत्र का असर

उत्तरी तेलंगाना और उससे सटे विदर्भ में बना निम्न दबाव क्षेत्र समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक सक्रिय है. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत में अगले कुछ दिनों तक बारिश और मेघगर्जन का दौर जारी रहेगा.

15 सितंबर का पूर्वानुमान

आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. रायपुर में आंशिक मेघमय आसमान के बीच गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 25°C रहने की संभावना है.

अलर्ट जारीकहां कितना खतरा

छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी घंटों के दौरान कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें,ऑरेंज अलर्ट: उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा जिलों में मेघगर्जन/आकाशीय बिजली/30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की संभावना.

येलो अलर्ट: नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में हल्की वर्षा की संभावना.