Home देश “PNB की दमदार FD स्कीम: सिर्फ ₹1 लाख जमा पर पाएं ₹23,872...

“PNB की दमदार FD स्कीम: सिर्फ ₹1 लाख जमा पर पाएं ₹23,872 का पक्का रिटर्न”

15
0

अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को बिना जोखिम कहीं निवेश करना चाहते हैं और चाहते हैं कि एक तय समय बाद एक निश्चित रकम गारंटी के साथ वापस मिले, तो पब्लिक सेक्टर की दिग्गज बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है।

जहां एक ओर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा इस साल रेपो रेट में 1.00% की कटौती की गई है, जिससे लोन की ब्याज दरों में राहत मिली है, वहीं एफडी पर मिलने वाला ब्याज भी कुछ घटा है। इसके बावजूद PNB अभी भी अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है, खासकर सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए।

PNB की FD स्कीम – ब्याज दरें और अवधि पंजाब नेशनल बैंक में आप केवल 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी कर सकते हैं।

ब्याज दरें उम्र और अवधि के आधार पर अलग-अलग निर्धारित हैं: सामान्य नागरिकों को ब्याज: 3.00% से 6.60% तक सीनियर सिटीजन (60+ वर्ष): 3.50% से 7.10% तक सुपर सीनियर सिटीजन (80+ वर्ष): अधिकतम 7.40% तक सबसे ज्यादा ब्याज दर PNB की 390 दिनों वाली विशेष एफडी योजना में देखने को मिल रही है, जहां: सामान्य नागरिकों को: 6.60% सीनियर सिटीजन को: 7.10% सुपर सीनियर सिटीजन को: 7.40% ब्याज दर दी जा रही है। 3 साल की एफडी पर क्या मिलेगा रिटर्न? मान लीजिए आप पंजाब नेशनल बैंक में ₹1 लाख की एफडी 3 साल के लिए करवाते हैं, तो आपकी उम्र के आधार पर रिटर्न कुछ इस प्रकार होगा: सामान्य नागरिक के लिए: ब्याज दर: 6.40% ब्याज राशि: ₹20,983 मैच्योरिटी अमाउंट: ₹1,20,983 सीनियर सिटीजन के लिए: ब्याज दर: 6.90% ब्याज राशि: ₹22,781 मैच्योरिटी अमाउंट: ₹1,22,781 सुपर सीनियर सिटीजन के लिए: ब्याज दर: 7.20% ब्याज राशि: ₹23,872 मैच्योरिटी अमाउंट: ₹1,23,872 यानी अगर आपकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है और आप 3 साल के लिए 1 लाख रुपये एफडी में रखते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर ₹23,872 का पक्का ब्याज मिलेगा।

ब्याज दरें घटने के बाद भी क्यों फायदेमंद है ये स्कीम? हालांकि रेपो रेट में कमी के बाद कई बैंकों ने अपनी एफडी दरों में कटौती की है, लेकिन PNB अब भी मार्केट में एक मजबूत और सुरक्षित रिटर्न वाला विकल्प बना हुआ है। खासतौर पर सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए यह स्कीम टैक्स-बचत के साथ-साथ नियमित आय का बेहतरीन ज़रिया बन सकती है।