भारतीय शेयर बाजार में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 इंडेक्स 50-DEMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है और डे हाई पर क्लोज हुआ है। टेक्निकल चार्ट्स और ऑप्शन डेटा संकेत दे रहे हैं कि बाजार में फिलहाल मोमेंटम बरकरार है और गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखा जा सकता है।
सीएनबीसी-आवाज़ के मार्केट एक्सपर्ट वीरेंद्र कुमार ने आज निफ्टी की ट्रेडिंग रणनीति साझा करते हुए प्रमुख लेवल्स और सेक्टोरल ट्रेंड्स पर रोशनी डाली।
महत्वपूर्ण रजिस्टेंस लेवल्स पहला रजिस्टेंस: 25,365-25,410
बड़ा रजिस्टेंस: 25,437-25,473 एक्सटेंडेड रजिस्टेंस: 25,519 इन लेवल्स को पार करना आसान नहीं होगा क्योंकि 25,500 के आसपास सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिल रही है। यानी, यह स्तर शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए बड़ी बाधा बन सकता है।
अहम सपोर्ट लेवल्स पहला सपोर्ट: 25,239-25,273 बड़ा सपोर्ट / बेस: 25,110-25,146-25,186 मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर दिन के दौरान गिरावट आती है, तो यह लेवल लॉन्ग पोजीशन के लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेंगे। यानी शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स यहां खरीदारी कर सकते हैं।
ऑप्शन डेटा से मिले संकेत 25,300-25,200 ज़ोन में सबसे ज्यादा OI प्लेस्ड 25,500 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग हुई है, जो मार्केट में रजिस्टेंस का इशारा करती है।
पुट राइटिंग निचले लेवल्स पर सपोर्ट मजबूत होने का संकेत दे रही है। इससे साफ है कि इंडेक्स में फिलहाल बैल्स (खरीदार) का पलड़ा भारी है और राइटर्स भी सपोर्ट जोन पर ज्यादा एक्टिव हैं।
FIIs और शॉर्ट कवरिंग का असर फिलहाल FII ने कैश मार्केट में बिकवाली की है, लेकिन इंडेक्स फ्यूचर्स में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। नेट शॉर्ट पोजीशन 1.50 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स तक पहुंच चुकी है। इससे साफ है कि शॉर्ट कवरिंग का मोमेंटम निफ्टी को सपोर्ट दे रहा है।
सेक्टोरल व्यू: बैंक और IT शेयरों में रफ्तार वीरेंद्र कुमार के अनुसार, फिलहाल बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। PSU बैंकों ने हाल में बड़े ब्रेकआउट के साथ लीडरशिप दिखाई है। अगर यह ट्रेंड बरकरार रहा तो बाजार को आगे भी मजबूत सपोर्ट मिलेगा।
मीडियम टर्म आउटलुक निफ्टी का मीडियम टर्म बेस: 55,010-54,840 पहली बाधा: 55,749-55,883 अगर यह पार हुआ तो अगला लक्ष्य: 56,083-56,231 इससे साफ है कि इंडेक्स अभी भी मजबूत ट्रेंड में है और आने वाले हफ्तों में बड़ी रैली देखने को मिल सकती है।
निवेशकों के लिए रणनीति बाजार में लॉन्ग बने रहें शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स गिरावट का इंतजार करें और 25,239-25,273 सपोर्ट ज़ोन पर खरीदारी करें। निफ्टी के लिए 25,146-25,110 अहम बेस बना हुआ है। 25,500 के ऊपर क्लोजिंग मिलती है तो निफ्टी नई ऊंचाई छू सकता है।
संक्षेप में, निफ्टी अभी भी मजबूत ट्रेंड में है। ऑप्शन डेटा और टेक्निकल चार्ट्स दोनों यह संकेत दे रहे हैं कि गिरावट पर खरीदारी करना सही रणनीति होगी। PSU बैंकों और IT सेक्टर में बने मोमेंटम से इंडेक्स को अतिरिक्त सपोर्ट मिल रहा है।