छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून कमजोर पड़ गया है। हालांकि अगले सप्ताह से रफ्तार एक बार फिर बढ़ने की संभावना है। बीते 24 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि रायपुर, दुर्ग और बस्तर में केवल बूंदाबांदी से ही लोग तर-बतर हुए। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार को कुछ हिस्सों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय द्रोणी रेखाएं और द्रोपिकाएं छत्तीसगढ़ के मौसम को प्रभावित कर रही हैं। फिलहाल बारिश की गतिविधियों में अगले कुछ दिनों तक कमी रहेगी, लेकिन उसके बाद प्रदेशभर में वर्षा का दौर फिर तेज़ हो सकता है।
राजधानी रायपुर में शनिवार को आसमान बादलों से घिरा रहेगा और दोपहर या शाम को मेघगर्जन के साथ बरसात हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।