Home छत्तीसगढ़ ”राज्य सरकार ने नये मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार”

”राज्य सरकार ने नये मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार”

29
0

”राज्य सरकार ने नये मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार”

”राज्य सरकार ने नये मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है। गजेन्द्र यादव को राजनांदगांव, गुरू खुशवंत साहेब को सक्ती. राजेश अग्रवाल को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का प्रभारी बनाया गया है।”

”छत्तीसगढ़ के नए तीन मंत्रियों को मिला इन जिलों का प्रभार, डिप्टी CM को भी बनाया 3 जिलों का प्रभार मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में तीन नए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है, उन्हें पिछले महीने अगस्त में ही कैबिनेट में शामिल किया गया था.”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को तीन नए मंत्रियों को जिले का प्रभारी बनाया है. स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को राजनांदगांव जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. वहीं, गुरु खुशवंत साहेब को शक्ति जिले और राजेश अग्रवाल को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का प्रभारी मंत्री बनाया है.ये तीनों मंत्री हाल ही में सीएम साय की कैबिनेट में शामिल हुए थे, जिन्होंने 20 अगस्त को मंत्री पद की शपथ ली थी और विभागों का बंटवारा हुआ था. अब शुक्रवार को इन्हें जिलों का प्रभार भी सौंप दिया है.

मंत्रियों को मिला इन जिलों का जिम्मा

इसके अलावा डिप्टी सीएम विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बस्तार का प्रभार मिला है. स्वासथ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बलौदा बाजार और भाटापारा का प्रभार सौंपा है, जबकि लक्ष्मी राजवाड़े के पास बलरामपुर रामानुजगंज का प्रभार रहेगा.