“GST, टैरिफ, H-1B वीजा या कुछ और… आज शाम PM मोदी के संबोधन में क्या होगा खास? जानिए”
जीएसटी की मौजूदा चार दरों, 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत, को घटाकर केवल दो टैक्स स्लैब कर दिए गए हैं। अब देश में सामान और सेवाओं पर या तो 5 प्रतिशत या 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
इस फैसले के तहत 12 प्रतिशत वाली ज्यादातर वस्तुएं 5 प्रतिशत की दर पर आ गई हैं। इसी तरह, 28 प्रतिशत की श्रेणी में आने वाले बड़े हिस्से को 18 प्रतिशत में समेटा गया है।
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से इस सुधार का ऐलान किया था। तब उन्होंने कहा था कि यह कदम मध्यम वर्ग को राहत देगा और त्योहारी सीजन में देशभर की खपत बढ़ाएगा।
आपको बता दें कि यह संबोधन प्रधानमंत्री मोदी का चार महीने बाद का पहला बड़ा राष्ट्र संदेश होगा। पिछली बार मई में उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी थी।
उस वक्त मोदी ने साफ कहा था कि भारत आतंकवाद और उसके सरपरस्तों के खिलाफ बिना हिचक निर्णायक कार्रवाई करेगा।
अपने कल के कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा जाएंगे। ईटानगर में वे 5,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
आज शाम पीएम मोदी के संबोधन से तस्वीर और साफ होगी कि सरकार इस बदलाव को कैसे लागू करेगी और उपभोक्ताओं और उद्योग के लिए इसके क्या मायने होंगे।