Home समाचार “‘कल से देश में GST रिफोर्म उत्सव शुरू होगा’, देश को संबोधन...

“‘कल से देश में GST रिफोर्म उत्सव शुरू होगा’, देश को संबोधन करते हुए बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी”

11
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए नवरात्रि के शुभारंभ की घोषणा की और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से नवरात्रि का पहला दिन होगा और इसी दिन नया नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी लागू किया जाएगा।

 प्रधानमंत्री ने इस मौके को खास बताते हुए कहा कि यह सिर्फ त्योहार का समय नहीं है, बल्कि आर्थिक विकास और कर प्रणाली सुधार का भी महत्वपूर्ण चरण है।

कल से देश में GST रिफोर्म उत्सव शुरू होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव से हर देशवासी की जेब पर राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह उत्सव कल से शुरू हो रहा है और इससे हर घर में खुशियां बढ़ेंगी। मोदी ने कहा कि यह संभव हो पाया है क्योंकि केंद्र और राज्यों ने मिलकर हर शंका का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन टैक्स का सपना अब साकार हुआ है और जीएसटी सुधार से टैक्स प्रक्रिया सरल और आसान हो गई है।

99% वस्तुएं 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधारों के बाद अब लगभग 99 फीसदी वस्तुएं 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ गई हैं। उन्होंने बताया कि इससे मध्यम वर्ग के जीवन में बदलाव आया है और गरीबों को भी इसका बड़ा लाभ मिल रहा है। मोदी ने कहा कि पूरे देश में अब एक जैसी टैक्स व्यवस्था होगी और जीएसटी कम होने से लोगों के सपने पूरे करना आसान होगा।

गर्व के साथ कहना चाहिए – मैं स्वदेशी खरीदता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों को गर्व के साथ कहना चाहिए, ‘मैं स्वदेशी खरीदता हूं।’ उन्होंने बताया कि हमें Made in India के उत्पाद खरीदने चाहिए, जिससे छोटे व्यापारियों को फायदा मिलेगा। मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनने के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा और जो चीजें भारत में बनाई जा सकती हैं, उन्हें यहीं उत्पादन करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रिफॉर्म एक निरंतर प्रक्रिया है। समय और जरूरत के अनुसार देश की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू किए जा रहे हैं। ये बदलाव सभी के लिए राहत और नए अवसर लेकर आएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता को स्वदेशी के मंत्र ने ताकत दी, उसी तरह आज देश की समृद्धि भी स्वदेशी से मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई विदेशी चीजें आ गई हैं, और हमें यह पहचानना होगा कि कौन-सी वस्तुएं देसी हैं। हमें केवल Made in India सामान खरीदना चाहिए, जिसमें हमारे नौजवानों की मेहनत और हमारे बेटों-बेटियों का पसीना शामिल हो।

पीएम मोदी ने नागरिकों से अपील की कि हर घर और हर दुकान स्वदेशी का प्रतीक बने। गर्व से कहें, ‘मैं स्वदेशी खरीदता हूं, मैं स्वदेशी बेचता हूं’ यही हर भारतीय का मिजाज़ होना चाहिए। ऐसा होने पर भारत तेजी से विकसित होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बचत उत्सव से घर बनाना, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना, स्कूटर या कार लेना और यात्रा करना सभी आसान और सस्ता हो जाएगा। जीएसटी में कमी से MSMEs को भी बड़ा फायदा मिलेगा, उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स का बोझ कम होगा। यही देश की समृद्धि की आधारशिला है।