Happy Navratri 2025 Day 3 Wishes: जय मां चंद्रघंटा! नवरात्रि के तीसरे दिन सभी को भेजें ये शुभकामना संदेश…
नौ दिवसीय नवरात्रि का तीसरा दिन बुधवार 24 सितंबर 2025 को है. तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित होता है. मां चंद्रघंटा का स्वरूप बहुत ही दिव्य और आलौकिक है. जो भक्त श्रद्धा भाव से मां की पूजा करते हैं, उसे मां अभयदान देती है.
”नवरात्रि के इस पावन पर्व को आप भक्ति-भाव के साथ ही उत्साहपूर्वक भी मनाएं और अपनों को नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामना संदेश भेजें. यहां देखिए नवरात्रि के तीसरे दिन के 10 सुंदर संदेश.”
”मां चंद्रघंटा की पूजा से मन को अलौकिक शांति और आत्मबल प्राप्त होता है। उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे। शुभनवरात्रि 2025′
मां चंद्रघंटा की कृपा से आप के जीवन में साहस शांति और समृद्धि का वास हो। जय माता दी!
शुभ नवरात्रि 2025 मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हों और आप सफलता की ऊंचाइयों को छुएं। शुभ शारदीय नवरात्रि.
जय मां चंद्रघंटा आपकी कृपा से हर बाधा दूर हो और जीवन में खुशियों का संचार हो।शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं’
जय मां चंद्रघंटा सुख धाम, पूर्ण कीजो मेरे कामचंद्र समान तू शीतल दाती, चंद्र तेज किरणों में समातीक्रोध को शांत बनाने वाली, मीठे बोल सिखाने वालीजय मां चंद्रघंटा!
माता तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं, कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं, झोलियां भर-भर के तेरे दर से लाते हैं. शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामना.
मां करती सबका उद्धार हैमां करती सकका बेड़ा पार हैमां सबसे कष्टों को हरती है मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है शारदीय नवरात्रि की शुभ कामनाएं!
जिनके माथे पर अर्धचंद्र हैजो जीवन की शुरुआत से संग हैउस मां को प्रणाम. मां चंद्रघंटा को नमन.. .हैप्पी शारदीय नवरात्रि 2025′
मां चंद्रघंटा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे. मां चंद्रघंटा की आराधना से आपके जीवन में नई ऊर्जा आए और हर बाधा समाप्त हो। जय माता दी ! शुभ नवरात्रि”