Home प्रदेश “पश्चिमी राजस्थान से विदा हो चुका मॉनसून, अगले चार दिन में छोड़ेगा...

“पश्चिमी राजस्थान से विदा हो चुका मॉनसून, अगले चार दिन में छोड़ेगा राजस्थान, आज 6 जिलों में बारिश की चेतावनी”

21
0

करीब साढ़े तीन महीने पहले आया मॉनसून अब विदा हो रहा है। पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून की विदाई हो चुकी है और अब पूर्वी राजस्थान से विदा होने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार पांच दिन में मॉनसून पूर्वी राजस्थान से भी विदा हो जाएगा।

विदा होने से पहले प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून की अंतिम बारिश हो रही है। हालांकि जयपुर सहित दो दर्जन जिलों में बादलों की आवाजाही हो रही है लेकिन दक्षिण राजस्थान के जिले बारिश में भीग रहे हैं। मौसम विभाग का मानना है कि मॉनसून की विदाई के बाद गर्मी के दिन आने वाले हैं।

आज 6 जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक आज बुधवार 24 सितंबर को प्रदेश के छह जिलों में बारिश होने वाली है। ये सभी छह जिले पूर्वी राजस्थान में स्थित हैं जिन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सलूंबर जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने कल गुरुवार और परसों शुक्रवार को मौसम शांत रहने की संभावना जताई है। इसके बाद शनिवार 27 सितंबर को एक बार फिर से तीन जिलों बारां, झालावाड़ और कोटा में बारिश होने की संभावना जताई है।

मॉनसून की विदाई के साथ बढ़ी गर्मी मॉनसून की विदाई के साथ ही तेज धूप खिलने लगी है। तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल गया है। मंगलवार को सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में रिकॉर्ड किया गया। गंगानगर का तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर झुंझुनूं जिले के पिलानी 38.6 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अन्य शहरों की बात करें तो संगरिया में 37.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 37.0 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.5 डिग्री सेल्सियस, लूणकरणसर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, झुंझुनूं में 36.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.9 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 35.8 डिग्री सेल्सियस, दौसा में 35.7 डिग्री सेल्सियस, अंता बारां में 35.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 35.2 डिग्री सेल्सियस और सीकर में 35.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।