Home प्रदेश “Tamilnadu: करूर रैली भगदड़ में 39 की मौत, घायलों से मिलने पहुंचे...

“Tamilnadu: करूर रैली भगदड़ में 39 की मौत, घायलों से मिलने पहुंचे सीएम स्टालिन”

27
0

तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) (Tamilaga Vetri Kazhagam -TVK) के नेता और अभिनेता-राजनेता विजय (Actor-politician Vijay) द्वारा आज रात करूर में आयोजित एक राजनीतिक आउटरीच रैली (Political outreach rally) में हुई भगदड़ में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई।

तमिलनाडु के डीजीपी ने यह आंकड़ा साझा किया। उन्होंने कहा कि विजय की पार्टी की रैली में उम्मीद से कहीं ज्यादा लोगों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। इसमें अभी तक महिलाओं और बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हो चुकी है। सूबे के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन घायलों से मिलने के लिए करूर के सरकारी अस्पताल पहुंच चुके हैं। यहां पर उन्होंने घायलों से बात की और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम स्टालिन ने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर जांच समिति गठित कर दी गई है। इसकी जो भी सच्चाई है, वह जल्दी ही सामने आ जाएगी। सीएम ने कहा कि एक बार सच्चाई सामने आए के बाद उसी के अनुसार ऐक्शन लिया जाएगा।

घटना की जानकारी मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन (Chief Minister Stalin) और राज्यपाल से बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री ने दोनों से घटना के बारे में पूछा और पूरी मदद का आश्वासन दिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिवारों को दस लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। इसी दौरान विजय का भी घटना को लेकर पहला रिएक्शन सामने आया है। विजय ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उनका दिल टूट गया है। घायलों का हाल जानने के लिए सरकार अस्पताल पहुंचे तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल बच्चों के शव देखकर फूट-फूटकर रो पड़े।

रिपोर्टों के अनुसार, 50 से अधिक लोगों को करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रैली स्थल से कई एम्बुलेंस में और लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा है, जिनमें से कई बेहोशी की हालत में हैं।

एक बयान में, स्टालिन ने कहा कि मृतकों में आठ बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। इस त्रासदी पर गहरा दुःख और पीड़ा व्यक्त करते हुए, स्टालिन ने कहा कि इस घटना में हुई बहुमूल्य जानें सभी लोगों की अंतरात्मा को झकझोर कर रख देंगी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया।

यह पूरा घटनाक्रम उस वक्त शुरू हुआ, जब तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उसी वक्त वहां पर कुछ बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे। कार्यकर्ताओं ने स्थिति को भांपा और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद विजय का ध्यान भी इस तरफ गया और उन्होंने भाषण रोकर लोगों तक पानी को बोतलें पहुंचाने की कोशिश की। एंम्बुलेंस के जरिए भी लोगों को अस्पताल पहुंचने की कोशिश की गई। स्थिति को और बिगड़ता देखते हुए विजय ने तुरंत ही अपना भाषण खत्म कर दिया।

अस्पताल के सामने भारी भीड़ तमिलनाडु के करूर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सामने भारी भीड़ है, जहां टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुए भगदड़ हादसे में मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अनुसार, इस हादसे में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है।

भगदड़ को लेकर केस दर्ज तमिलनाडु के करूर में भगदड़ पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एस. डेविडसन देवसिरवथम ने कहा, ‘हमें प्रारंभिक जांच करानी होगी। 39 लोगों की मौत हो चुकी है। एक मामला दर्ज किया गया है।’

घायलों से मिलने पहुंचे सीएम स्टालिन सूबे के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन घायलों से मिलने के लिए करूर के सरकारी अस्पताल पहुंच चुके हैं। यहां पर उन्होंने घायलों से बात की और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सच्चाई सामने आएगी, उसी के अनुसार ऐक्शन लेंगे: सीएम स्टालिनघायलों से मिलने करूर हॉस्पिलट पहुंचे सीएम स्टालिन ने कहा कि मैं यहां पर बहुत दुख से साथ खड़ा हुआ हूं। घटना हुई है उसके बारे में बताना भी मुश्किल है। इसकी सच्चाई जांच में सामने आएगी। मैं कुछ भी राजनैतिक रूप से नहीं कहना चाहता। एक बार सच्चाई सामने आएगी, तो फिर उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।