Home राजनीति “‘बिहार में NDA 160 से ज़्यादा सीटों के साथ बनाएगी सरकार’: अमित...

“‘बिहार में NDA 160 से ज़्यादा सीटों के साथ बनाएगी सरकार’: अमित शाह के दावे पर सियासी हलचल, क्या घटा 65 सीटों का लक्ष्य?”

13
0

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने बिहार दौरे के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के लिए एक नया और चौंकाने वाला लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। शनिवार को अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने न सिर्फ बिहार में एनडीए की सरकार बनने का जोरदार दावा किया, बल्कि यह भी कहा कि गठबंधन ‘160 से अधिक सीटों’ के साथ सत्ता में वापसी करेगा।

उनके इस बयान ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है, क्योंकि एनडीए गठबंधन के स्थानीय नेता लगातार 225 से अधिक सीटें जीतने का दावा करते रहे हैं।

225 से 160: 65 सीटों की कटौती क्यों?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 160 प्लस सीटों का लक्ष्य निर्धारित करना कई राजनीतिक विश्लेषकों के लिए चर्चा का विषय बन गया है। अब तक, बिहार एनडीए का शीर्ष नेतृत्व और स्थानीय कार्यकर्ता 243 सदस्यीय विधानसभा में 225 सीटों का एक महत्वाकांक्षी ‘टारगेट’ लेकर चल रहे थे। शाह ने अचानक इस लक्ष्य में लगभग 65 सीटों की कटौती कर दी है।

सियासी गलियारों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अमित शाह को ज़मीनी स्तर से ऐसा फीडबैक मिला है कि राज्य में 225 सीटों जैसा ‘लक्ष्य’ हासिल करना मुश्किल हो सकता है? या फिर एक कद्दावर रणनीतिकार के तौर पर शाह ने यह ‘यथार्थवादी’ (Realistic) लक्ष्य कार्यकर्ताओं में अनावश्यक दबाव डाले बिना ऊर्जा भरने के लिए तय किया है? हालांकि, 160 का आंकड़ा बिहार विधानसभा में स्पष्ट बहुमत (122) से काफी ज़्यादा है, जो एनडीए के लिए आरामदायक जीत सुनिश्चित कर सकता है।

कोसी क्षेत्र को बाढ़ मुक्ति का संकल्प अररिया में अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने चुनावी दावे के साथ-साथ कोसी क्षेत्र के लिए एक बड़ा संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव कोसी क्षेत्र को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करने का चुनाव है।’ उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने पर इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

घुसपैठियों पर विपक्ष को घेरा अररिया के फारबिसगंज हवाई अड्डे पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में गृहमंत्री ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर विपक्ष और महागठबंधन पर करारा तंज कसा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद इस क्षेत्र से घुसपैठियों को ‘भगाना’ है।

उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बहाने दोनों ‘युवराज’ असल में घुसपैठियों को बचाने के लिए निकले थे। शाह ने सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ को सुरक्षा और जनसांख्यिकी के लिए बड़ा खतरा बताते हुए मतदाताओं से एनडीए को भारी समर्थन देने की अपील की। 160 प्लस सीटों का दावा एनडीए के आत्मविश्वास को दर्शाता है, लेकिन लक्ष्य में कमी ने राजनीतिक पंडितों को नए सिरे से चुनावी गणित लगाने पर मजबूर कर दिया है।