ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान से सटे आबादी वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और मजबूत करने का फैसला किया है. इसके लिए अब 6 नए AK-630 एयर डिफेंस गन सिस्टम खरीदेगी.
सेना ने इन हथियारों के लिए सरकारी कंपनी एडवांस्ड वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) को टेंडर भी जारी कर दिया है. सेना ने बताया कि ये गन मिशन सुदर्शन चक्र का हिस्सा हैं. इसी के जरिए पाक से सटे इलाकों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की जाएगी.
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर और पंजाब के इलाकों और धार्मिक स्थलों पर हमले किए गए थे. इस दौरान पाक सेना ने इन इलाकों को काफी नुकसान पहुंचाया था. जिसके बाद भारतीय सेना को इन इलाकों की सही तरीके से सुरक्षा की काफी चिंता महूसस हुई थी. जिसके बाद सेना ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. अब इनकी तैनाती से इन इलाकों में हवाई खतरों से बेहतर सुरक्षा मिलेगी.
क्या है मिशन सुदर्शन चक्र? पीएम मोदी ने लाल किले से की थी घोषणा
बताया जाता है कि ये गन सिस्टम मिशन सुदर्शन चक्र का हिस्सा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा की थी. इसका लक्ष्य 2035 तक एक स्वदेशी, मल्टी-लेयर सुरक्षा कवच तैयार करना है, जिसमें निगरानी, साइबर सुरक्षा और एयर डिफेंस सिस्टम शामिल होंगे. सेना के अधिकारियों के मुताबिक, इस हथियार से हवाई खतरों को आसानी गिराया जा सकता है.
सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को दी थी चेतावनी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को भारत में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी देते कहा था कि भारत ऑपरेशन सिंदूर 2.0 में कोई संयम नहीं दिखाएगा. भारतीय सेना ने इसके लिए एडवांस्ड वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) के साथ छह AK630 एयर डिफेंस गन सिस्टम की खरीद के लिए टेंडर जारी किया है.
एयर डिफेंस गन की क्या है खासियत?
सेना के मुताबिक, AK-630 गन सिस्टम की सबसे बड़ी ताकत है इसकी स्पीड और एक्यूरेसी है. ये सिस्टम एक मिनट में करीब 3000 राउंड तक फायर कर सकता है. इसका इफेक्टिव रेंज लगभग 4 किलोमीटर तक है. यानी कोई भी दुश्मन ड्रोन, रॉकेट या मोर्टार बॉर्डर के पास पहुंचने से पहले ही तबाह हो जाएगा. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में गुजरात के भुज में आर्मी एयर डिफेंस सैनिकों का दौरा किया, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई पाकिस्तानी हमलों को विफल करने पर सेना की तारीफ की थी. साथ ही इस गन सिस्टम का भी जिक्र किया था.