नेक्स्टजनरेशन की हुंडईवेन्यू 4 नवंबर 2025 को यानी दिवाली के ठीक बाद, शोरूम में आने के लिए पूरी तरह तैयार है. वाहन निर्माता कंपनी ने इस नए मॉडल की टेस्टिंग तेजी से शुरू कर दी है. इसके कारण कार के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी कई स्पाई शॉट्स और वीडियो में देखने को मिली है.
कोडनेमQU2i वाली 2025 हुंडईवेन्यू में क्रेटा से इंस्पायर बेहतर स्टाइलिंग और ज्यादा फीचर्स से लैस इंटीरियर होने की उम्मीद है. हालांकि, इंजन और गियरबॉक्स के ऑप्शन मौजूदा जनरेशन वाले ही रहने की संभावना है.
बिल्कुलनयाफ्रंटफेसिया होगा
बिल्कुल नई वेन्यू अपने अपराइट और बॉक्सीस्टांस को बरकरार रखेगी, लेकिन इसमें बिल्कुलनयाफ्रंटफेसिया होगा. आगे कीतरफ, इसमेंएक बड़ा और नए डिजाइन वाला ग्रिल, स्प्लिटपैटर्न वाले हेडलैंप और एक वर्टिकलएलईडीडीआरएलएलिमेंट होगा. साइडप्रोफाइल में नए 16-इंच के अलॉयव्हील, व्हीलआर्च के चारों ओर मोटी बॉडीक्लैडिंग और शार्पविंगमिरर होंगे. पीछे का हिस्सा नए कनेक्टेडएलईडी टेल लैंपसेटअप और नए डिजाइन वाले ग्लास हाउस के साथ नया लुक देगा.
New-Gen Hyundai Venue फीचर्स
नई 2025 हुंडईवेन्यू के इंटीरियर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, इस बिल्कुल नए मॉडल में नए डिजाइन वाला डैशबोर्ड, बड़ा टचस्क्रीन, नएस्विचगियर वाला सेंटर कंसोल, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेडफ्रंट सीटें और अपडेटेडADAS (ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्टेंटसिस्टम) सूट होने की उम्मीद है.
New-Gen Hyundai Venue इंजन खरीदारों के पास तीन इंजन ऑप्शन रहेंगे – 83 बीएचपी, 1.2 लीटरनैचुरलीएस्पिरेटेडपेट्रोल, 120 बीएचपी, 1.0 लीटरटर्बोपेट्रोल और 100 बीएचपी, 1.5 लीटर डीजल. बेसनैचुरलीएस्पिरेटेडपेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअलगियरबॉक्स दिया जाएगा, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटीट्रांसमिशन के साथ आता रहेगा. डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअलगियरबॉक्स मिलेगा.
New-Gen Hyundai Venue कीमत
इस जनरेशनलअपग्रेड के चलते कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. हाल ही में हुए जीएसटी कट के बाद, मौजूदा जनरेशन वाली हुंडईवेन्यू की कीमत में 1.33 लाख रुपए तक की कटौती हुई है और अब इसकी कीमत 7.26 लाख रुपए से 12.32 लाख रुपए तक हो गई है.