छत्तीसगढ़ में 5 अक्टूबर से वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सिस्टम कमजोर पड़ रहा है. रायपुर में कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें आईएमडी की लेटेस्ट रिपोर्ट.
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से अब राहत मिलने के संकेत हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 5 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में वर्षा की तीव्रता और वितरण दोनों में कमी आने की संभावना है. हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रह सकता है. राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश देखने को मिलेगी.
पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के लगभग सभी संभागों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई. सबसे ज्यादा बारिश बारसूर में 7 सेमी और बिहारपुर में 6 सेमी दर्ज की गई.
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.6°C दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 20.6°C दुर्ग में ही रिकॉर्ड किया गया.
बारसूर 7, बिहारपुर 6, कुसमी 5, छुरा 5, कशडोल 5, बोदारी 5, दौरा कोचली 5, पचपेड़ी 4, सोनहत 4, पेंड्रा 3, अहिवारा 3, मस्तूरी 3, कुनकुरी 3, चांदो 3, भटगांव 3, बैकुण्ठपुर 3 और अन्य स्थानों पर 3 सेमी से कम वर्षा दर्ज की गई.
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा अब गुजरात, मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर भारत की ओर बढ़ रही है. वहीं, पश्चिमी झारखंड, दक्षिण बिहार और उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है, जो अगले 12 घंटों में कमजोर पड़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, 6 अक्टूबर को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी रहेगी. वहीं, एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
राजधानी रायपुर में 5 अक्टूबर को आसमान सामान्यतः मेघाच्छादित रहेगा और गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रहने की संभावना है.