Home देश अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्‍यसभा…..AAP ने पंजाब से किन्‍हें किया नॉमिनेट

अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्‍यसभा…..AAP ने पंजाब से किन्‍हें किया नॉमिनेट

3
0
आम आदमी पार्टी ने राज्‍यसभा के लिए राजिंदर गुप्‍ता को नॉमिनेट किया है. वे राज्‍यसभा चुनाव के लिए AAP के प्रत्‍याशी घोषित किए गए हैं. आम आदमी पार्टी ने पंजाब से उन्‍हें अपना कैंडिडेट बनाया है. बता दें कि पंजाब के कोटे से राज्‍यसभा की सीट खाली हुई थी. उस वक्‍त से ही इस बात की कयासबाजी चल रही थी कि सत्‍तारूढ़ आप राज्‍यसभा के लिए किन्‍हें पार्टी का प्रत्‍याशी बनाती है. अब इससे पर्दा उठ गया है. अब आम आदमी पार्टी ने इससे पर्दा उठ दिया है. पार्टी ने राजिंदर गुप्‍ता को प्रत्‍याशी नॉमिनेट किया है. उनका जीतना लगभग तय है, क्‍योंकि पंजाब विधानसभा में संख्‍याबल आप के पक्ष में है.
राजिंदर गुप्‍ता जानेमाने कारोबारी हैं. वे ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं, जिसका टर्नओवर 5000 करोड़ रुपये है. बता दें कि इससे पहले सियासी गल‍ियारों में इस बात की चर्चा थी कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब के रास्‍ते राज्‍यसभा जा सकते हैं. हालांकि, यह महज कयासबाजी साबित हुई और पार्टी ने राजिंदर गुप्‍ता को अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है. इस बाबत औपचारिक लिस्‍ट भी जारी कर दी गई है. बता दें कि साल 2022 में राजिंदर गुप्ता को पंजाब प्लानिंग बोर्ड का वाइस चेयरपर्सन बनाया गया था. उन्‍होंने दो दिन पहले ही इस पद से इस्तीफा दिया है. मालूम हो कि पंजाब की राज्यसभा सीट संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. संजीव अरोड़ा ने लुधियाना विधानसभा उपचुनाव लड़ा और जीते. फिलहाल संजीव अरोड़ा पंजाब सरकार में मंत्री हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here