Home समाचार “PM Modi Maharashtra Visit: एयरपोर्ट, मेट्रो लाइन और ‘मुंबई वन’ ऐप. महाराष्ट्र...

“PM Modi Maharashtra Visit: एयरपोर्ट, मेट्रो लाइन और ‘मुंबई वन’ ऐप. महाराष्ट्र को ये सौगात देंगे पीएम मोदी”

4
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-9 अक्टूबर को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. वो राज्य के लोगों को कई बड़ी सौगात देंगे. प्रधानमंत्री करीब 19 हजार 650 करोड़ रुपये की लागत से बने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे. 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी पूरी मुंबई मेट्रो लाइन-3 को देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटरों के लिए भारत का पहला एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप मुंबई वन लॉन्च करेंगे. आइए जानते हैं पीएम मोदी के दौरे की खास बातें.

पीएम मोदी 8 अक्टूबर को नवी मुंबई पहुंचेंगे और दोपहर करीब 3 बजे नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद करीब 3:30 बजे हवाई अड्डे का उद्घाटन और मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण भी करेंगे. इस मौके पर पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. 9 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की मेजबानी करेंगे. दोपहर करीब 1:40 बजे दोनों देशों के प्रधानमंत्री मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2:45 बजे दोनों ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में शामिल होंगे.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खास बातें

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है. इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत विकसित किया गया है. मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में एनएमआईए, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के साथ मिलकर काम करेगा. ताकि भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को वैश्विक बहु-हवाई अड्डा प्रणालियों की श्रेणी में शामिल किया जा सके. 1160 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले इस हवाई अड्डे को दुनिया के सबसे कुशल हवाई अड्डों में से एक के रूप में डिजाइन किया गया है.

इसकी सुविधाओं की बात करें तो एक स्वचालित पीपल मूवर (एपीएम) शामिल है. जो सभी चार यात्री टर्मिनलों को सुचारू अंतर-टर्मिनल स्थानांतरण के लिए जोड़ेगी. हवाई अड्डे में स्थायी विमानन ईंधन (एसएएफ) के लिए समर्पित भंडारण, लगभग 47 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन और पूरे शहर में सार्वजनिक संपर्क के लिए ईवी बस सेवाएँ उपलब्ध होंगी. एनएमआईए देश का पहला हवाई अड्डा भी होगा जो वाटर टैक्सी से जुड़ा होगा.

प्रधानमंत्री आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2बी का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. साथ ही 37,270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पूरी मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो शहर के शहरी परिवहन परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.