Home विदेश “दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे ब्रिटिश PM, पहली आधिकारिक...

“दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे ब्रिटिश PM, पहली आधिकारिक यात्रा का एजेंडा क्या है?”

4
0

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8 से 9 अक्टूबर तक भारत के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. PM बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है. इस दौरे का मकसद भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है.

इस दौरे पर दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. भारत-UK कंप्रेहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (CETA) पर भी चर्चा होगी, जिसे भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) भी कहा जाता है.

अगर इस समझौते को ब्रिटिश संसद से मंजूरी मिल जाती है तो दोनों देशों के बीच 90% से ज्यादा सामानों पर टैरिफ खत्म हो जाएगा. स्टार्मर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) में हिस्सा लेंगे, जहां भारत-UK टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनीशिएटिव (TSI) पर चर्चा करेंगे. इस पहल के जरिए टेलीकॉम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक्नोलॉजी और क्रिटिकल मिनरल्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.

100 से ज्यादा लोगों का डेलिगेशन भी साथ में ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ इस दौरे में 100 से ज्यादा बिजनेस लीडर्स, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां आ रही हैं. इससे जाहिर होता है कि ब्रिटेन भारत के साथ व्यापार, तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में गहरा सहयोग चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई को ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर गए थे.

भारत और ब्रिटेन के बीच कंप्रेहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टरनशिप के तहत विजन 2025 के रोडमैप को आगे बढ़ाने पर जोर रहेगा. इस विजन के तहत दोनों देश अगले 10 साल में हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना चाहते हैं. UK-इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC) के चेयरमैन रिचर्ड हील्ड ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच साझा समृद्धि पर आधारित है.

भारत-UK के बीच जॉइंट नेवल एक्सरसाइज

स्टार्मर का यह दौरान ऐसे समय हो रहा है, जह भारत और ब्रिटेन की नौसेनाएं अरब सागर में कोंकण नाम की जॉइंट नेवल एक्सरसाइज कर रही हैं. यूके सरकार के आंकड़ों के अनुसार, भारत और ब्रिटेन के बीच कुल व्यापार अब लगभग 44.1 बिलियन यूरो (लगभग ₹4.5 लाख करोड़) तक पहुंच गया है. इस यात्रा का लक्ष्य 2030 तक इस व्यापार को दोगुना करना है.

ब्रिटिश एयरवेज के CEO शॉन डॉयल ने भी भारत में उड़ानों के विस्तार की योजना जताई है. अभी एयरलाइन भारत के 5 प्रमुख शहरों (दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई) से हर हफ्ते 56 उड़ानें संचालित करती है.