दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी, जिन्हें प्यार से असरानी के नाम से भी जाना जाता था, उनका सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे और बीते 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.
उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सितारे उनके गुजर जाने पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी असरानी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ”
गोवर्धन असरानी जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं एक प्रतिभाशाली मनोरंजनकर्ता और वास्तव में बहुमुखी कलाकार, उन्होंने विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन किया. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
अमित शाह ने दी असरानी को श्रद्धांजलि
अमित शाह ने भी गोवर्धन असरानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, दिग्गज अभिनेता असरानी जी का निधन अत्यंत दुखद है. असरानी जी ने जीवन भर भारतीय सिनेमा में योगदान दिया और लोगों को हंसाकर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. ईश्वर उनके परिवार और प्रशंसकों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.
काजोल ने भी जाहिर किया दुख
वहीं हाल ही में वेब सीरीज़ ‘द ट्रायल’ में उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस काजोल ने दिग्गज अभिनेता के निधन पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया है. उन्हें याद करते हुए, उन्होंने अपनी सीरीज़ ‘द ट्रायल’ का एक वीडियो क्लिप शेयर किया. उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और लिखा कि उन्हें यकीन है कि वह अब अच्छी जगह पर हैं. असरानी और काजोल ने 1995 में आई फिल्म गुंडाराज में भी साथ काम किया था.
बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने भी एक लंबे-चौड़े पोस्ट के साथ असरानी के गुजर जाने पर दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा, हमारे प्रिय दिग्गज असरानी जी के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ. एक ऐसे व्यक्ति जो अपनी कला में एक प्रतिभाशाली और कलात्मक धरोहर थे. हालांकि लोग उन्हें उनकी अद्भुत कॉमेडी के लिए हमेशा याद रखेंगे, लेकिन वे हर दौर और हर शैली के व्यक्ति थे. उनकी नाटकीय भूमिकाएं भी उतनी ही शानदार थीं. लेकिन अफसोस, महाकाव्य ‘शोले’ का उनका “अंग्रेजों के ज़माने के जेलर” हमेशा याद रखा जाएगा!
हमेशा याद किया जाएगा – रवि किशन
रवि किशन ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गोवर्धन असरानी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, RIP असरानी साहब…महान अभिनेता, हास्य अभिनेता और निर्देशक गोवर्धन असरानी नहीं रहे. उन्हें उनकी बेहतरीन कॉमेडी और अनुशासनात्मक स्वभाव के लिए याद किया जाएगा ॐ शांति शांति.