छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. तीव्र चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के अवशेष के रूप में दक्षिण छत्तीसगढ़ पर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र अब उत्तर की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. हालांकि, 31 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पूर्वी विदर्भ और उससे सटे दक्षिण छत्तीसगढ़ पर सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है. यह वही प्रणाली है जो हाल ही में आए तीव्र चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का अवशेष मानी जा रही है. यह सिस्टम अब पूर्वोत्तर विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के आसपास फैला हुआ है. अगले 24 घंटों में इसके उत्तर की ओर बढ़ते हुए कमजोर पड़ने की संभावना है.
बीते 24 घंटों में दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, बड़े बचेली में सर्वाधिक 6 सेमी वर्षा हुई, जबकि भोपालपटनम में 4 सेमी और कुसमी में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा कुटरू, नारायणपुर, गंगालूर, भैरमगढ़, दुर्गकोंदल, औंधी, सामरी, कांसाबेल, उसूर, मानपुर, जगदलपुर, ओरछा, बिहारपुर, कुआकोंडा, कटघोरा, बस्तर, बीजापुर, दुलदुला और पटना में 1 से 2 सेमी तक वर्षा हुई.
लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आई है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रारोड और दुर्ग में दर्ज हुआ.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बुधवार यानी 31 अक्टूबर से वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. हालांकि, प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है. अगले दो दिनों के दौरान भी कुछ जगह हल्की बारिश की स्थिति बनी रह सकती है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
राजधानी रायपुर में भी 31 अक्टूबर को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा. हल्की वर्षा के साथ अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
 
		