छत्तीसगढ़ अपने 25वें रजत जयंती वर्ष में राज्योत्सव को धूम-धाम तरीके से मनाने की पूरी तैयारी में लगा हुआ है. इस बार राज्योत्सव 5 दिन तक चलेगा. हर दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके अलावा राज्योत्सव स्थल पर बने शिल्प ग्राम में भी करीब एक हजार छत्तीसगढ़ी कलाकर अपनी कलाकारी का प्रदर्शन करेंगे. समारोह में भजन सिंगर हंसराज रघुवंशी, आदित्य नारायण, बॉलीवुड सिंगर भूमि त्रिवेदी, अंकित तिवारी और आखिरी दिन कैलाश खेर अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे.
1 नवंबर को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वहां पर पीएम मोदी करीब 6 घंटे तक रायपुर में रहेंगे. पीएम कई अलग-अलग कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. आइए जान लेते हैं क्या है पीएम का पूरा शेड्यूल.
पीएम मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर आ रहे हैं. आपको बता दें, कई अलग-अलग कार्यक्रमों में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1 नवंबर को मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है.
पीएम मोदी सुबह 9:40 रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे. फिर 10 से 10:35 तक सत्य साईं हॉस्पिटल में 2500 बच्चों से मिलेंगे, उनसे बात करेंगे. इसके अलावा पीएम 10:45 से 11:30 बजे तक ब्रम्ह कुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे.
वहीं, 11:45 से 12:10 बजे तक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अनावरण करेंगे. पीएम 12:15 से 1:15 बजे तक नए विधानसभा भवन उद्घाटन करेंगे. 1:30 से 2:15 को ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 2:30 से 4:00 बजे तक राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें, प्रधानमंत्री के सभी आयोजन नवा रायपुर में होंगे.
 
		