Home विदेश “Earthquake: भारत के इस पड़ोसी देश में कांपी धरती, महसूस किए गए...

“Earthquake: भारत के इस पड़ोसी देश में कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके”

5
0

भारत के पड़ोसी क्षेत्र तिब्बत (Tibet) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूगर्भ विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 दर्ज की गई है।

भूकंप की गहराई और पिछली घटना

भूकंप का केंद्र जमीन के काफी भीतर था जिससे सतह पर इसका प्रभाव हल्का रहा।

गहराई: NCS ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन के लगभग 60 किलोमीटर भीतर थी।

पिछला भूकंप: आपको बता दें कि तिब्बत में यह कोई अकेली घटना नहीं है। इससे पहले भी 11 नवंबर को यहां भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी।