Home प्रदेश “श्री सत्य साई बाबा का शताब्दी समारोह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि...

“श्री सत्य साई बाबा का शताब्दी समारोह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि दिव्य वरदान- PM मोदी”

1
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साई बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में कहा कि श्री सत्य साई बाबा का शताब्दी समारोह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक दिव्य वरदान है.

श्री सत्य साई बाबा ने सेवा को मानव जीवन के केंद्र में रखा. इससे पहले पीएम मोदी ने श्री साई बाबा के जीवन, शिक्षाओं और विरासत को सम्मान देते हुए एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का एक सेट जारी किया.

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि आज यहां 20 हजार से ज्यादा बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए हैं. इस शुरुआत से इन बेटियों की शिक्षा और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित हुआ है.

4 करोड़ बेटियों के नाम से सुकन्या खाता खुलेः PM मोदी

उन्होंने आगे कहा, “भारत सरकार ने 10 साल पहले बेटियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरुआत की थी. ये देश की उन योजनाओं में से एक है, जिसमें 8.2% का सबसे ज्यादा ब्याज हमारी बेटियों को मिलता है.”

पीएम मोदी ने सुकन्या योजना की कामयाबी के बारे में बताया कि अब तक देशभर की 4 करोड़ से ज्यादा बेटियों के खाते सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले जा चुके हैं. अब तक इन बैंक खातों में सवा 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा कराई जा चुकी है.

100 करोड़ लोद सामाजिक सुरक्षा दायरे में PM मोदी

उन्होंने कहा, “देश में पिछले 11 सालों में ऐसी अनेक योजनाएं शुरू हुई हैं, जिन्होंने नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा को बहुत मजबूत कर दिया है और देश के गरीब, वंचित निरंतर सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आ रहे हैं. साल 2014 में देश में 25 करोड़ लोग ही सामाजिक सुरक्षा के दायरे में थे. लेकिन आज मैं बड़े संतोष के साथ बाबा के चरणों में बैठकर कहता हूं, आज ये संख्या करीब 100 करोड़ तक पहुंच चुकी है.”

श्री सत्य साईं बाबा के संदेश का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “श्री सत्य साईं बाबा का संदेश महज पुस्तकों, प्रवचनों और आश्रमों की सीमाओं में नहीं रहा है. उनकी शिक्षा का प्रभाव लोगों के बीच दिखता है. आज भारत के शहरों से लेकर छोटे गांवों तक, स्कूलों से लेकर आदिवासी बस्तियों तक, संस्कृति, शिक्षा और चिकित्सा सेवा का एक अद्भुत प्रवाह दिखाई देता है. बाबा के करोड़ों अनुयायी बिना किसी स्वार्थ के इस काम में लगे हैं. मानवसेवा ही माधव सेवा है, ये बाबा के अनुयायियों के सबसे बड़ा आदर्श है.”

साई बाबा की शिक्षा हमारा मार्गदर्शन कर रहीः PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “आज पुट्टपर्थी की इस पावन धरती पर आप सभी के बीच उपस्थित होना मेरे लिए एक भावनात्मक और आध्यात्मिक अनुभव है. कुछ समय पहले ही मुझे श्री सत्य साईं बाबा की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था.”

उन्होंने कहा, “श्री सत्य साई बाबा का यह जन्मशताब्दी वर्ष हमारी पीढ़ी के लिए सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक दिव्य वरदान है. आज भले ही वें हमारे बीच दैहिक स्वरूप में नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा, उनका प्रेम, उनकी सेवा भावना आज भी करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं.”

PM मोदी का महासमाधि पर नमन और श्रद्धांजलि

इससे पहले पीएम मोदी ने पुट्टपर्थी के श्री सत्यसाई जिले में दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साई बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लिया. समारोह के एक हिस्से के रूप में पीएम मोदी ने सत्य साई बाबा की महासमाधि पर जाकर नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही पीएम मोदी को पुरोहितों द्वारा वैदिक आशीर्वाद दिया गया.

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके द्वारा साई बाबा के जीवन, शिक्षाओं और विरासत को सम्मान देते हुए एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का एक सेट जारी किया. पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और अन्य लोग भी मौजूद रहे.