Home देश “LIVE: कोलकाता से ढाका तक भूकंप के झटके, कितनी थी भूकंप की...

“LIVE: कोलकाता से ढाका तक भूकंप के झटके, कितनी थी भूकंप की तीव्रता”

4
0

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह लगभग 10 बजे आए इस भूकंप के झटके कोलकाता से ढाका तक महसूस किए गए। पल पल की जानकारी…

दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 3 दिन के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो गए। वे यहां जी 20 सम्मेलन में शामिल होंगे। दक्षिण अफ्रीका पहली बार जी20 समिट की मेजबानी कर रहा है।

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में भारत में जन्मी मादा चीता मुखी ने गुरुवार को 5 नन्हे शावकों को जन्म दिया। पहली बार भारत में जन्मे चीते ने देश में ही प्रजनन कर इतिहास रचा है।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, आज सुबह लगभग 10 बजे बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 176वीं बटालियन कैंपस में BSF के 61वें स्थापना दिवस में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के 9 स्थानों पर स्थापित मुख्यालय, ट्रेनिंग कैंप और लॉन्चिंग पैड्स को समाप्त कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवाद का खात्मा, हमारे नागरिकों और सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा था। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी BSF की अनेकों उपलब्धियां हैं। वह दिन दूर नहीं जब यह देश नक्सलवाद से हमेशा-हमेशा के लिए मुक्त हो जाएगा।