Home देश दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक! अगले महीने अलग-अलग शहरों में...

दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक! अगले महीने अलग-अलग शहरों में छुट्टियां, जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट…

7
0

दिसंबर 2025 में अलग-अलग राज्यों में बैंकों की कुल 18 दिन छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना है, तो पहले ही तारीखें चेक कर लें ताकि समस्या न हो।

अब ज्यादातर बैंकिंग काम ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन चेक जमा करना, डिमांड ड्राफ्ट बनवाना या लॉकर एक्सेस जैसे कई कामों के लिए शाखा में जाना जरूरी होता है। आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को देशभर में बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा कई राज्यों में स्थानीय त्योहारों और विशेष अवसरों पर भी बैंक की छुट्टियां रहती हैं।

दिसंबर 2025 में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

1 दिसंबर 2025 को राज्य उद्घाटन दिवस और स्वदेशी आस्था दिवस के चलते इटानगर और कोहिमा जोन में बैंकों की छुट्टी होगी। 3 दिसंबर 2025 को सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व पर पणजी जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

7 दिसंबर 2025 को रविवार के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे। 12 दिसंबर 2025 को पा तोगन नेंगमिंजा संगमा की पुण्यतिथि पर शिलांग जोन में बैंक बंद रहेंगे। 13 दिसंबर 2025 को दूसरे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी। 14 दिसंबर 2025 को रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।18 दिसंबर 2025 को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर शिलांग जोन में बैंक बंद रहेंगे।

19 दिसंबर 2025 को गोवा मुक्ति दिवस पर पणजी जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 20 दिसंबर 2025 को लॉसूंग/नामसूंग पर गैंगटोक जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 21 दिसंबर 2025 को रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी। 22 दिसंबर 2025 को लॉसूंग/नामसूंग पर गैंगटोक जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

24 दिसंबर 2025 को ​क्रिसमस ईव पर आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 26 दिसंबर 2025 को क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। 27 दिसंबर 2025 को क्रिसमस पर कोहिमा और चौ​थे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 28 दिसंबर 2025 को रविवार की छुट्टी रहेगी। 30 दिसंबर 2025 को यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर 2025 को न्यू इयर ईव/इमोइनू इरत्पा पर आइजोल और इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।