संसद परिसर में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा कु्त्ता लाने पर हुए विवाद के बाद अब लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
रायबरेली सांसद ने कहा कि मेरा मानना है कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या कुत्तों को यहां पर आने की इजाजत नहीं है?
मंगलवार को जब राहुल गांधी को कुत्ते को लेकर खड़े हुए विवाद के बारे में बताया गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शायद पालतू जानवरों को यहां आने की इजाजत नहीं है। अंत में नेता प्रतिपक्ष बोले कि मुझे लगता है कि आजकल भारत इन्हीं चीजों पर चर्चा कर रहा है।
क्या है मामला?
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी सोमवार को अपनी कार में एक आवारा कुत्ते को लेकर संसद पहुंच गईं जिससे विवाद खड़ा हो गया और सत्तापक्ष के सांसदों ने उन पर नाटक करने का आरोप लगाया। विवाद के बीच रेणुका ने कहा कि जो लोग अंदर बैठे हैं वो काटते हैं, कुत्ते नहीं काटते।
संसद में कुत्ता लाने पर दी सफाई
उनका कहना था कि वह आवारा जानवर को उठाकर पशु चिकित्सक के पास ले जा रही थीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं और उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों द्वारा की गई आपत्तियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आवारा कुत्ते को बचाने के खिलाफ कोई कानून नहीं है।
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
रेणुका चौधरी द्वारा संसद में कुत्ता लाए जाने पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने रेणुका पर संसद के प्रोटोकॉल का उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य उचित दस्तावेजों के बिना किसी भी संसद के अंदर नहीं ला सकते। बीजेपी सांसद ने मामले में कार्रवाई की भी मांग की है।



