उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा साहेब की पुण्यतिथि के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा आज हमारी सरकार एक और अहम फैसला ले रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां भी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्तियां लगी हैं, वहां अक्सर शरारती तत्व आकर उनसे छेड़छाड़ करते हैं.
उन्हें नुकसान पहुंचाने की बुरी कोशिश करते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार अब इन मूर्तियों की सुरक्षा के लिए एक सिस्टम बनाएगी. इसमें एक बाउंड्री वॉल बनाना और जहां मूर्ति पर छत नहीं है, वहां उसके ऊपर कैनोपी लगाना शामिल होगा. इन उपायों से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षित और सम्मानजनक सुरक्षा सुनिश्चित होगी. इसके अलावा, हम हर झुग्गी-झोपड़ी, दलित बस्ती, अनुसूचित जाति की बस्ती और आदिवासी बस्ती को सही कनेक्टिविटी से लैस करने का प्रोग्राम पूरा करेंगे.
सरकार हर तरह की सुविधा देने के लिए काम कर रही
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है. हमें बाबा साहेब आंबेडकर पर गर्व है. तब भी उन्होंने हमें उन सभी खतरों के बारे में चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि 1923 में कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने ‘वंदे मातरम’ गाने से मना कर दिया था. ये कांग्रेस प्रेसिडेंट थे. इन्होंने अपने आखिरी पलों में उन्होंने येरुशलम में मरने की इच्छा जताई. बाबा साहेब ने कहा था कि जो कोई भारत में पैदा होने और इसके फायदों का मजा लेने के बावजूद, भारत की मिट्टी को पवित्र नहीं मानता, वह सही मायने में भारतीयों के हितों की सेवा नहीं कर सकता.
दुख की बात है कि तुष्टीकरण की नीतियों की वकालत करने वाली पार्टियां न केवल भारत को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान भी कर रही हैं. इसके साथ ही नागरिकों से उनके अधिकार छीनने की शर्मनाक कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में नया भारत अपने महान लोगों पर गर्व करता है और उनका सम्मान करता है.
उन्होंने आगे कहा कि एक कॉर्पोरेशन बनाया गया है और अगले 1-2 महीनों में सरकार सभी क्लास IV कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए न्यूनतम मानदेय की गारंटी देगी. उन्होंने कहा कि हमारा ‘ज़ीरो पॉवर्टी’ कैंपेन भी इसी का हिस्सा है. हम उन सभी पिछड़े ग्रुप्स, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सबसे पिछड़े वर्ग की पहचान करने के करीब हैं, जो वंचित हैं. उन्होंने कहा कि जिन्हें अभी तक इन सेवाओं का फायदा नहीं मिला है. यह डबल इंजन वाली सरकार उन्हें हर तरह की सुविधाएं देने के लिए काम कर रही है और इस कैंपेन को आगे बढ़ाती रहेगी.’



