Home विदेश “अंतरिक्ष में जाते ही AI सैटेलाइट ने किया कमाल, धरती पर ढूंढ...

“अंतरिक्ष में जाते ही AI सैटेलाइट ने किया कमाल, धरती पर ढूंढ निकाला बैटरी बनाने वाले मेटल का खजाना”

3
0

अब AI तकनीक से लैस सैटेलाइट भी बन रही हैं। अलग-अलग द इन्हें स्पेस में भेजना चाह रहे हैं। अब तक सैटेलाइट सिर्फ फोटो खींचती थीं। उन फोटो को धरती पर लाकर वैज्ञानिक खुद देखते और समझते थे कि कहां क्या है।

इसमें बहुत समय लगता था। लेकिन अब पहली बार एक सैटेलाइट में AI लगाई गई है जो खुद सोचती है और खुद बता देती है कि नीचे क्या मिला। इस नई तकनीक ने कनाडा में बहुत बड़ा लिथियम का भंडार खोज लिया है। ऑस्ट्रेलिया की कंपनी फ्लीट स्पेस ने छोटी-छोटी सैटेलाइट बनाई हैं। AI ऊपर अंतरिक्ष में ही सारा डेटा देखती है, समझती है और सिर्फ जरूरी बात धरती पर भेजती है। इससे काम बहुत तेज हो गया।

सिर्फ 48 घंटे में मिला लिथियम का खजाना

एल्डियारियो24 की रिपोर्ट बताती है कि कंपनी कनाडा के जेम्स बे इलाके में खोज कर रही थी। वहां बहुत दूर-दूर तक जंगल और झीलें हैं, इंसान का जाना मुश्किल है। सैटेलाइट ने ऊपर से देखा और सिर्फ दो दिन में पता लगा लिया कि यहां बहुत बड़ा लिथियम का भंडार है। वैज्ञानिकों ने बताया कि यहां करीब 329 टन लिथियम ऑक्साइड है। यह बैटरी बनाने के लिए बहुत जरूरी मेटल है। अब जेम्स बे इलाका उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा लिथियम वाला क्षेत्र बन गया है।

पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था

अब तक कोई सैटेलाइट खुद यह नहीं बता पाती थी कि नीचे किस खास चीज का भंडार है। फ्लीट स्पेस की सैटेलाइट ने पहली बार ऐसा किया। उसने अंतरिक्ष से ही पैटर्न देखे और सही जगह बता दी। वैज्ञानिक कह रहे हैं कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है जब सैटेलाइट ने खुद खनिज खोज लिया। इस खोज से सारे वैज्ञानिक बहुत खुश हैं। अब खनिज, पानी के स्रोत, जंगल और मौसम की जानकारी बिना इंसान के नीचे जाए मिल जाएगी। कई देश अब ऐसी ही AI वाली सैटेलाइट लगाना चाहते हैं। इससे सोना, चांदी, तांबा, लिथियम जैसी कीमती चीजें जल्दी मिलेंगी।

सैटेलाइट और स्मार्ट होने वाली हैं

फ्लीट स्पेस कंपनी का कहना है कि यह तो बस शुरुआत है। आने वाले समय में ये सैटेलाइट और भी स्मार्ट हो जाएंगी। अब धरती को देखने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। कनाडा में मिला लिथियम का यह बड़ा भंडार बताता है कि अंतरिक्ष से हम अपनी धरती को कितना बेहतर समझ सकते हैं। यह तकनीक आने वाले सालों में दुनिया को बहुत कुछ नया देगी।