Home देश “Harley-Davidson X440 T भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स और कम दाम, जानें...

“Harley-Davidson X440 T भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स और कम दाम, जानें डिटेल्स”

4
0

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने मिलकर भारत में आधिकारिक तौर पर अपनी नई मोटरसाइकल को लॉन्च कर दिया है। इसका मोटरसाइकल का नाम है X440 T। लंबे समय से यह बाइक चर्चा में बनी हुई थी, अब आखिरकार यह लॉन्च हो गई है।

 आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत बताते हैं।

बाइक लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने मिलकर भारत में आधिकारिक तौर पर अपनी नई मोटरसाइकल को लॉन्च कर दिया है। इसका मोटरसाइकल का नाम है X440 T और फिलहाल यह 440 सीसी रेंज में सबसे टॉप पर है। लंबे समय से यह बाइक चर्चा में बनी हुई थी, अब आखिरकार यह लॉन्च हो गई है। X440 T के साथ दोनों कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपनी कस्टम वीकल ऑपरेशंस (CVO) मोटरसाइकलों को भी पेश किया है। CVO स्ट्रीट ग्लाइड और CVO रोड ग्लाइड को ब्रांड के 2025 लाइनअप के हिस्से के रूप में वापस लाया गया है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।X440 T में नए अपग्रेड

आपको बता दें कि X440 को जुलाई 2023 में पेश किया गया था, उस समय यह हार्ले-डेविडसन की सबसे सस्ती मोटरसाइकल बन गई थी। नई X440 T में कई अपडेट किए गए हैं, जिससे यह ज्यादा आकर्षक हो गई है। इसमें राइड-बाय-वायर तकनीक, जिसे इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी भी कहते हैं, दी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और पिछले पहिये के ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) को ऑन/ऑफ करने की सुविधा भी है।

राइडिंग मोड्स और पैनिक ब्रेकिंग अलर्ट फीचर

अलग-अलग रोड कंडीशंस में मोटरसाइकल को चलाने के लिए इसमें अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी के कारण अब राइडर दो नए राइड मोड – रोड (Road) और रेन (Rain), में से चुन सकते हैं। पीछे बैठने वाले यात्री (पिलियन) की सहूलियत को बढ़ाने के पीछे के हिस्से यानी टेल सेक्शन और अपडेटेड ग्रैब रेल के साथ रियर सब-फ्रेम को रीडिजाइन किया गया है। साथ ही इस सेगमेंट में पहली बार पैनिक ब्रेकिंग अलर्ट फीचर दिया गया है, जिसमें अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे आ रही गाड़ियों को चेतावनी देने के लिए सभी इंडिकेटर तेजी से ब्लिंक करने लगते हैं।

मोटरसाइकल की कीमत

हार्ले-डेविडसन ने अपनी इस लाइनअप को और ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कीमतों में बदलाव किया है। स्टैंडर्ड X440 मोटरसाइकल के दामों में ₹25,000 तक की बड़ी कटौती की गई है। नई हार्ले-डेविडसन X440 T टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2,79,500 रुपये रखी गई है। वहीं, X440 S बेस वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 2,54,900 रुपये है। इसके अलावा X440 Vivid की एक्स-शोरूम कीमत 2,34,500 रुपये है। नई रेंज के लिए बुकिंग 7 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। ग्राहक हार्ले-डेविडसन और हीरो प्रीमिया डीलरशिप के साथ-साथ कंपनी की वेबसाइट्स से इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

72 नए बदलाव

हार्ले-डेविडसन का कहना है कि उन्होंने बाइक में कुल 72 छोटे-मोटे बदलाव किए हैं, जिनमें बेहतर वायरिंग, फ्यूल टैंक के डिजाइन में बदलाव, बेहतर फील के साथ अपडेटेड स्विचगियर और नया कैटेलिटिक कन्वर्टर और हीट शील्ड वाला नया एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल है।

प्रीमियम CVO मॉडल्स

प्रीमियम CVO (कस्टम वीकल ऑपरेशंस) मोटरसाइकले CBU (पूरी तरह से आयातित) मोटरसाइकले होंगी। इसलिए भारत में इनकी कीमत ज्यादा होगी। CVO रोड ग्लाइड की शुरुआती एक्स-शेरूम कीमत 67,36,720 लाख रुपये है। वहीं, CVO स्ट्रीट ग्लाइड का शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 63,03,142 लाख रुपये है। दोनों मोटरसाइकिलें मिलवॉकी-8 VVT 121 (Milwaukee-Eight VVT 121) इंजन से चलती हैं, जो 115 HP और 189 Nm का टॉर्क देता है। रोड ग्लाइड में सिग्नेचर शार्कनोज फेयरिंग है, जबकि स्ट्रीट ग्लाइड में बैटविंग फेयरिंग है। दोनों में 12.3 इंच की टीएफटी स्क्रीन और एक्सक्लूसिव पेंट ऑप्शन मिलते हैं।