Home छत्तीसगढ़ केबल तार, मोटर पंप और झटका मशीन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

केबल तार, मोटर पंप और झटका मशीन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

1
0

राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस ने ग्राम खुटेरी और ग्राम ईरा के किसानों के खेतों से चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीरथ कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद चोरी की वस्तुएं बरामद की गईं।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 09 से 12 दिसंबर 2025 के बीच ग्राम खुटेरी और ग्राम ईरा खार में 15 किसानों के खेतों से 1 सबमर्सिबल पंप, 2 सोलर झटका मशीन, पानी मोटर और लगभग 2 हजार मीटर लंबा केबल तार चोरी कर लिया गया था। इस मामले की रिपोर्ट थाना सोमनी में दर्ज की गई थी।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी अरूण कुमार नामदेव की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई। मुखबीर और तकनीकी साइबर सेल की मदद से आरोपी तीरथ कुमार साहू को वार्ड नं. 32 बैगापारा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त दुर्लभ देवार और अन्य सहयोगियों तथा नाबालिकों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त 2 स्कूटी और 100 फीट केबल भी बरामद किया है। आरोपी तीरथ कुमार साहू और नाबालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना सोमनी के निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, उनि बलदाउ चंद्राकर, सउनि राजू मेश्राम, प्रधान आरक्षक चंद्रभूषण सिन्हा, डूलेश्वर साहू, भूपेंद्र कोंचे, आरक्षक लीलाराम साहू, तुषार मरकाम, दिनेश वर्मा, विनोद महिलांगे, मनोज ठाकुर, लवण तारम सहित पूरा थाना स्टाफ शामिल था।