Home छत्तीसगढ़ शहर के सरकारी स्कूलों में प्राईवेट स्कूलों के समान अधोसंरचना विकास एवं...

शहर के सरकारी स्कूलों में प्राईवेट स्कूलों के समान अधोसंरचना विकास एवं ई-लर्निंग से अध्यापन पर फोकस : मधुसूदन यादव

2
0

राजनांदगांव। राजनांदगॉव महापौर मधुसूदन यादव मोतीपुर मैदान प्रांगण मे स्थित ंशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोतीपुर के नए शाला भवन का निरीक्षण किया। नवनिर्मित स्कूल भवन में पहुॅचकर महापौर ने छात्रों से वार्तालाप किया और नई शाला में पढ़ रहे बच्चों से फीडबैक लिया।

इस दौरान शाला के प्रधानपाठक एवं अन्य शिक्षकों के साथ महापौर ने स्कूल के प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों को फर्नीचर, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, ब्लैक बोर्ड, कंप्यूटर, सफाई व्यवस्था, प्रसाधन आदि के संबंध में जानकारी ली। सभी छात्रों ने शाला की व्यवस्था को उत्तम बताया एवं किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई। महापौर ने छात्रों को स्कूल में स्वच्छता व्यवस्था बनाये रखने के लिये हिदायत दी और शाला स्टाफ को बच्चों को कंप्यूटर एवं ई-लर्निंग के माध्यम से अध्यापन कराने पर जोर दिया।

इस दौरान महापौर मधुसूदन के साथ पार्षदगण मनोहर यादव, कमलेश बंधे, सावन वर्मा, भाजपा नेता मदन (मोन्टू) यादव, किसुन यदु, चंदन राजपूत सहित चिखली वार्ड के भाजपा नेता लोकेश जैन, समाजसेवी डॉ. राघव वर्मा एवं अन्य सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

महापौर ने शाला के किचन शेड भवन का भी मुआयना किया एवं निगम स्टाफ को किचन शेड के पीछे बाउन्ड्रीवॉल निर्माण करने एवं किचन शेड में पेयजल आपूर्ति हेतु नल कनेक्शन लगाने के लिये आदेशित किया। इससे पूर्व महापौर ने मैदान परिसर में स्थित अन्नपूर्णा सेवा केन्द्र द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और निगम अमले को प्रसाधन कक्ष एवं भवन मरम्मत कार्यो के लिये निर्देशित किया।

पश्चात् महापौर ने मोतीपुर मैदान में नगर निगम द्वारा आयोजित समाधान शिविर में पहॅुचकर दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया।

समाधान शिविर मोतीपुर में महापौर ने मीडिया जगत से मुखातिब होते हुए और उनके प्रश्नों के उत्तर में अपना विजन साझा करते हुए बताया कि आज उनके द्वारा मोतीपुर मिडिल स्कूल के नए भवन निर्माण के बाद प्रथम बार स्कूल का निरीक्षण किया गया है और छात्रों, पालकों एवं शाला स्टाफ से संतोषप्रद फीडबैक प्राप्त हुआ है। महापौर ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व के अपने कार्यकाल में भी शहर के शासकीय प्राथमिक शाला (ईगनाईट) गंजपारा, पूर्व माध्यमिक शाला मोतीपुर सहित शहर के 10 अन्य सरकारी उ.मा. विद्यालयों में ई-लर्निंग (कंप्यूटर आधारित शिक्षा) एवं बेहतर अधोसंरचना विकास की दिशा में पहल की गई थी ताकि सरकारी स्कूल के बच्चों को भी प्राईवेट स्कूल के बच्चों की तरह बेहतर अध्यापन व्यवस्था एवं शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो सके। महापौर ने बताया कि इस दिशा में आगे भी उनकी तरफ से निरंतर सकारात्मक प्रयास जारी रहेंगे।