Home छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीड़ितों को प्रदान की सहायता राशि

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीड़ितों को प्रदान की सहायता राशि

1
0

राजनांदगांव। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव प्रवास के दौरान अपनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पीड़ित परिवारों को स्वेच्छानुदान मद से सहायता राशि प्रदान की।
मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्पीकर हाउस में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनकर डॉ. सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जरूरतमंदों को सहायता राशि के चेक वितरित किए।
डॉ. रमन सिंह ने ग्राम पंचायत ककरेल के सरपंच स्वर्गीय अभिषेक पाटिल के निधन पर उनकी माता को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। वहीं, कौरिनभाठा निवासी पुष्पा बाई की बेटी के पेट में कैंसर के इलाज के लिए 50 हजार रुपये का चेक दिया गया।
इसके अलावा ग्राम नवागांव निवासी पुष्पा भाई निर्मलकर के पति की आकस्मिक मृत्यु पर 50 हजार रुपये, साकेत साहित्य परिसर सुरगी को 50 हजार रुपये, पर्वत रोही निवासी कुमारी जय वर्मा की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपये की सहायता दी गई। कन्हारपुरी वार्ड के एक जरूरतमंद व्यक्ति को इलाज हेतु 20 हजार रुपये तथा ग्राम मोखला में बर्तन सामग्री के लिए गुहा निषाद समाज को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
सहायता राशि मिलने पर सभी लाभार्थियों के चेहरे पर संतुष्टि और कृतज्ञता के भाव दिखाई दिए।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष सुमित भटिया, गोलू गुप्ता, तरुण लहरवानी, गिन्नी चावला एवं राजेंद्र जैन बंटू उपस्थित रहे।