Home छत्तीसगढ़ विधायक हर्षिता ने अनुसूचित जाति विद्यार्थियों के लिए पीजी हॉस्टल आवंटन की...

विधायक हर्षिता ने अनुसूचित जाति विद्यार्थियों के लिए पीजी हॉस्टल आवंटन की मांग की

7
0

डोंगरगढ़। अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के गरीब और जरूरतमंद छात्र.छात्राओं को उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कलेक्टर से मुलाकात कर पीजी हॉस्टल हेतु उचित स्थान आबंटन की मांग की।
विधायक हर्षिता ने समस्त अनुजाति समाज के प्रमुखों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एससी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) हॉस्टल हेतु तत्काल स्थान आरक्षित कर आवंटित करने की आवश्यकता बताई गई। विधायक ने कहा कि आर्थिक तंगी और रहने की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं। इस समस्या का समाधान पीजी हॉस्टल उपलब्ध कराने से संभव हो सकेगा।
विधायक ने बताया कि सुरक्षित और सुलभ आवासीय सुविधा से अनुसूचित जाति के छात्र बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और समाज का नाम रोशन करेंगे। समाज के प्रमुखों ने भी इस मांग का समर्थन किया और कहा कि पीजी हॉस्टल की स्थापना से न केवल शिक्षा का स्तर सुधरेगा, बल्कि गरीब वर्ग के छात्रों को आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलेगी।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में एससी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रभारी सुनील कुमार, प्रकाश मार्कण्डेय, जितेंद्र मुदलियार, विपिन यादव, गोपीचंद गायकवाड़, युवराज ढिरही, पंकज बांधव, कमलेश सांडे, अजय मार्कण्डेय, शिशुपाल भारती, अनिल मेश्राम, पंचराम चंदेल, दिनेतु जांगड़े सहित समस्त सामाजिक गण और कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।