Home छत्तीसगढ़ डोंगरगांव में धूमधाम से मनाया तुलसी पूजन दिवस, तुलसी चौरा सजाने पर...

डोंगरगांव में धूमधाम से मनाया तुलसी पूजन दिवस, तुलसी चौरा सजाने पर प्रतिभागियों को पुरस्कार

8
0

डोंगरगांव। नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन अपने तरह का पहला कार्यक्रम था, जिसमें महिलाओं ने ढोल-मंजीरे और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ भजन गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया।
सिनेमा लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में जागृति यदु सभापति जिपं राजनांदगांव, अंजू त्रिपाठी अध्यक्ष नपं डोंगरगांव, दिनेश गांधी पूर्व अध्यक्ष जिपं, मंडल भाजपा अध्यक्ष दीना पटेल और पार्षद लक्ष्मीनारायण सेन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मंदिर में आए श्रद्धालुओं के साथ मां तुलसी की आरती और परिक्रमा में हिस्सा लिया और कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जाहिर की।
अतिथियों ने बताया कि तुलसी का धार्मिक महत्व तो अद्वितीय है, लेकिन इसके औषधीय गुण भी अत्यंत लाभकारी हैं। हमारे पूर्वजों ने इसी ज्ञान के साथ तुलसी के पौधे अपने आंगन में लगाते आए हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के सदस्य दयानंद सेन ने किया, वहीं बीरेन्द्र राजपूत, प्रकाश गुप्ता, छन्नू देवांगन और संतोष देवांगन ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम की एक विशेष कड़ी में तुलसी चौरा सजाकर माता तुलसी के साथ सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पांच प्रतिभागियों काजल गुप्ता, विद्या बोरकर, सुनीता बीरेन्द्र राजपूत, अंजनी अर्जुन साहू और मानसी विक्की शर्मा को पुरस्कार स्वरूप 1 जनवरी से छह माह तक गुप्ता न्यूज एजेंसी डोंगरगांव द्वारा निःशुल्क अखबार प्राप्त होगा।