Home छत्तीसगढ़ बाल हृदय रोग जांच शिविर में शामिल हुए विस अध्यक्ष डॉ. रमन...

बाल हृदय रोग जांच शिविर में शामिल हुए विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

9
0

राजनांदगांव। भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शनिवार को भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय में आयोजित जिला स्तरीय बाल हृदय रोग स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल हुए। शिविर का आयोजन श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल, नवा रायपुर के सहयोग से किया गया।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नन्हें बच्चों के हृदय की ईसीजी व ईको के माध्यम से जांच की गई, जिसमें लगभग 45 बच्चों में जन्मजात हृदय रोग पाया गया है और उन्हें सर्जरी की आवश्यकता है। चिन्हांकित सभी बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा और उपचार के बाद लगातार फॉलोअप भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर बीमारी की पहचान होने से बच्चों का शत-प्रतिशत इलाज संभव है।

उन्होंने बताया कि श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल, नवा रायपुर अब तक 22 देशों के 21 हजार से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज कर चुका है। वर्ष 2012 में इस अस्पताल के लिए भूमि प्रदान की गई थी और अल्प समय में यह आधुनिक सुविधा से युक्त अस्पताल बनकर तैयार हुआ, जहां दिल्ली-चेन्नई जैसे महानगरों स्तर की सर्जरी की जा रही है।

इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने ‘प्रोजेक्ट निरामया नव्या’ की जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से किशोरी बालिकाओं को वेबसाइट पर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श मिलेगा। माहवारी, हार्मोनल बदलाव, एनीमिया सहित अन्य समस्याओं पर वे बिना संकोच विशेषज्ञों से सलाह ले सकेंगी।

सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन देश सेवा को समर्पित रहा। उनके कार्यकाल में पोखरण परमाणु परीक्षण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी ऐतिहासिक पहल हुई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से छत्तीसगढ़ में गरीब और जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है।

126 बच्चों का पंजीयन
शिविर में चिरायु टीम द्वारा कुल 126 संभावित बच्चों का पंजीयन किया गया। सभी बच्चों की निःशुल्क ईसीजी एवं ईको जांच की गई। जिन बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता है, उनका ऑपरेशन चिरायु कार्यक्रम के अंतर्गत श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल, नवा रायपुर में किया जाएगा।

कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव, कलेक्टर जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।