राजनांदगांव। वार्ड भ्रमण और नागरिकों से संवाद की कड़ी में महापौर मधुसूदन यादव ने शुक्रवार सुबह लखोली क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वे लखोली स्कूल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। खिलाड़ियों की मांग पर महापौर ने मैदान से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
महापौर यादव ने बताया कि खिलाड़ियों द्वारा उठाई गई समस्याओं से विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. रमन सिंह को अवगत कराया जाएगा, ताकि मैदान के विकास से जुड़े कार्यों का जल्द निराकरण किया जा सके। उन्होंने मैदान में बड़ी संख्या में बच्चों को खेलते देखकर प्रसन्नता जताई और कहा कि आज के समय में मोबाइल के बढ़ते उपयोग के कारण बच्चों का खेलों से रुझान कम हो रहा है, ऐसे में मैदान में बच्चों की सक्रियता सुखद संकेत है।
महापौर ने खिलाड़ियों से संवाद के दौरान कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए खेलकूद जीवन का अहम हिस्सा है। खिलाड़ियों ने उन्हें मैदान की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि मैदान का समतलीकरण जरूरी है, साथ ही रात में खेलने के लिए हाईमास्ट लाइट की आवश्यकता है। इसके अलावा मैदान में स्थित बंद भवन की मरम्मत कर वहां जिम सामग्री लगाने तथा बस्ती की ओर कचरा फेंके जाने से रोकने के लिए बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग भी रखी गई।
महापौर यादव ने कहा कि इस संबंध में क्षेत्र के पार्षद डीलेश्वर प्रसाद साहू, गिरजा संतोष निर्मलकर, संतोष साहू, रीना सिन्हा और चंद्रशेखर लश्करे द्वारा भी ध्यानाकर्षण कराया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हाईमास्ट लाइट, जिम सामग्री और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार कर विधायक डॉ. रमन सिंह से आग्रह किया जाएगा और समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर आशीष सोरी, विनोद साहू, प्रकाश यादव, कादिर खान, उमेश साहू, गौरव सोरी, मोनू साहू सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



