Home छत्तीसगढ़ प्रशासन किसानों से जबरदस्ती रकबा समर्पण न कराए : विधायक हर्षिता

प्रशासन किसानों से जबरदस्ती रकबा समर्पण न कराए : विधायक हर्षिता

4
0

डोंगरगढ़। ब्लॉक के मोहारा क्षेत्र में किसानों से जबरन रकबा समर्पण कराए जाने की शिकायत पर विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कड़ा रुख अपनाया है। मुड़िया निवासी किसान सुखराम वर्मा (पिता कालूराम वर्मा) द्वारा दी गई शिकायत के बाद विधायक तत्काल मोहारा धान खरीदी केंद्र पहुंचीं और किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं।
किसानों ने बताया कि तहसीलदार के निर्देश पर पटवारी द्वारा भौतिक सत्यापन के नाम पर मुड़िया, खपरी सहित अन्य गांवों में किसानों को परेशान किया जा रहा है। शिकायत मिलते ही विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने मौके पर मौजूद पटवारी से पूछताछ की और इसके बाद डोंगरगढ़ तहसीलदार से फोन पर चर्चा करते हुए कहा कि किस आदेश के तहत किसानों को इस तरह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह की कार्रवाई पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।
विधायक ने कहा कि प्रशासन किसानों से जबरदस्ती रकबा समर्पण नहीं कराए। किसान पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान करना उचित नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार की शिकायतें आगे भी मिलीं तो वे मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगी।
इस दौरान ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, मुड़िया सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मंडावी, संतोष वर्मा (हरिओम), दयाल साहू, दयालुराम वर्मा, रंजीत भारती, सहसपुर सरपंच युवराज चंद्रवंशी, टुमन लाल साहू, शत्रुघ्न साहू, कमलेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।