Home छत्तीसगढ़ नगर भ्रमण कर रमन ने लिया बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था का...

नगर भ्रमण कर रमन ने लिया बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था का जायजा

4
0

डोंगरगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे ने नगर भ्रमण कर विभिन्न वार्डों में सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर फैली गंदगी को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और मौके पर ही सफाई निरीक्षक को तत्काल सफाई कराने व कचरा निस्तारण के निर्देश दिए।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका में कर्मचारियों की संख्या सीमित है, जबकि नालियों और सफाई क्षेत्र का दायरा बढ़ गया है। इस कारण कभी-कभी सफाई में देरी हो जाती है, लेकिन इसके बावजूद पालिका अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी गंभीरता से कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्धारित रूटीन और कर्म योजना के अनुसार प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से नालियों की सफाई कराई जा रही है तथा चौक-चौराहों पर फैली गंदगी को भी समय-समय पर साफ करने के निर्देश दिए जाते हैं।
नगर भ्रमण के दौरान पालिका अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रहने पाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराना पालिका की प्राथमिकता है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।