राजनांदगांव। नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजनांदगांव पुलिस ने असमाजिक तत्वों और अशांति फैलाने वाले अनावेदकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा के निर्देश पर जिले में अपराधियों और असमाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाई गई है। इसके तहत 28 दिसंबर 2025 को नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में और थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में टीम ने लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान चलाया।
इस कार्रवाई में भुपेश सिन्हा पिता स्व. सरजुराम सिन्हा, उम्र 23 वर्ष, साकिन पुराना ढाबा, थाना लालबाग और पुरूषोत्तम साहू पिता भरत साहू, उम्र 40 वर्ष, साकिन कोटरासरार, थाना लालबाग को गिरफ्तार किया गया। दोनों अनावेदकों के खिलाफ धारा 170/126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत इस्तगासा तैयार कर उन्हें माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करें। किसी भी असामाजिक गतिविधि या अशांति फैलाने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



