Home छत्तीसगढ़ सोमनी पुलिस ने शांति भंग करने वाले दो असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार...

सोमनी पुलिस ने शांति भंग करने वाले दो असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया

3
0

राजनांदगांव। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना सोमनी पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए ग्राम सांकरा में दो असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरुण कुूार नामदेव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
ग्राम सांकरा में पुलिस में शिकायत मिलने पर आक्रोशित होकर शांति और कानून व्यवस्था भंग करने की नियत से वाद-विवाद करने वाले हरीश चंद्र देशलहरे पिता संतलाल, उम्र 43 साल और सुमेश साहू पिता जीवराखन साहू, उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया गया।
दोनों अनावेदकों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई और शांति भंग करने तथा संज्ञेय अपराध करने के आरोप में धारा 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत इस्तगासा तैयार कर उन्हें माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, राजनांदगांव के न्यायालय में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार दोनों को जेल भेजा गया।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत थाना अधिकारियों को दें।