राजनांदगांव। खैरागढ़ रोड स्थित ग्राम पदुमतरा में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के दूसरे दिन श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंचे। सुबह से ही कथा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा वातावरण हरि नाम के संकीर्तन, भजन-कीर्तन और जयघोष से भक्तिमय बना रहा। महिलाओं, पुरुषों, युवाओं एवं बुजुर्गों की समान सहभागिता ने आयोजन को और भी भव्य और गरिमामय स्वरूप प्रदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री युवराज पांडे जी ने श्रीमद् भागवत महापुराण की दिव्य महिमा का भावपूर्ण एवं विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि जब मनुष्य परमात्मा को प्राप्त कर लेता है, तब संसार में कुछ भी प्राप्त करना शेष नहीं रह जाता। भगवान की भक्ति ही जीवन का परम लक्ष्य है, जो मनुष्य को जन्म-मरण के बंधन से मुक्त कर मोक्ष की ओर अग्रसर करती है।
कथा वाचक पं. युवराज पांडे ने बताया कि पूर्व दिवस में श्रद्धालुओं को सच्चिदानंद स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की पावन कथा का श्रवण कराया गया था, वहीं दूसरे दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर रुक्मणी विवाह तक के दिव्य प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया गया। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात वासुदेव जी योगमाया के प्रभाव से भगवान को लेकर गोकुल पहुंचते हैं और वहां से योगमाया को लेकर कंस के कारागार में प्रवेश करते हैं। इस दिव्य लीला के माध्यम से भगवान ने अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश दिया।
पं. पांडे ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए तृणावर्त, शकटासुर, अघासुर, बकासुर जैसे असुरों के वध की कथाओं को अत्यंत रोचक और भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। साथ ही रुक्मणी विवाह के प्रसंग को समझाते हुए उन्होंने कहा कि यह विवाह केवल एक सामाजिक घटना नहीं, बल्कि भक्त और भगवान के मिलन का प्रतीक है, जिसमें प्रेम, श्रद्धा और समर्पण की पराकाष्ठा दिखाई देती है।
कथा के दौरान श्रद्धालु भाव-विभोर होकर भजन-कीर्तन में झूमते नजर आए। आयोजन समिति द्वारा की गई उत्तम व्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का यह आयोजन पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना और भक्ति भाव का संचार कर रहा है।
पंचम दिवस की कथा में हजारो श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई दिग्गज नेता कथा श्रवण करने पहुंचे। कथा में श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू व समिति के आमंत्रण पर पंचम दिवस में 5 विधायक सहित कई दिग्गज नेता पहंुचे, जिसमें पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक गिरीश देवांगन, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, क्षेत्रीय विधायक डोंगरगढ़ हर्षिता स्वामी बघेल, कसडोल विधायक संदीप साहू, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, जीव जंतु बोर्ड उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष विपिन यादव, जिला साहू संघ जिलाध्यक्ष भागवत साहू, भिलाई नगर निगम सभापति बंटी साहू, अखिल भारतीय तैलिक महासभा राष्ट्रीय महामंत्री युवा प्रकोष्ट पवन साहू, जिला पंचायत सभापति शीला सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव, जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव, जनपद अध्यक्ष प्रतिमा रमेश चंद्राकर, डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अन्य सदस्य, रिसाली नगर निगम एमआईसी मेंबर सनिर साहू, जनपद उपाध्यक्ष अनिता सिन्हा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, राजेश्वरी साहू, शंकर साहू, प्रेमकिशन साहू यशवन्त वर्मा, डीगेन्द्र सिन्हा, खुशबु राकेश साहू जनपद सदस्य, जनपद सदस्य ललिता साहू, सरपंच हिना साहू, यशवंत जंघेल सहित हजारो श्रद्धलुओं ने कथा का श्रवण किये।



