राजनांदगांव। हिंदू जागरण मंच, राजनांदगांव द्वारा सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्य्रम की शुरुआत गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने से की गई। इस दौरान मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरु जी के जीवन, त्याग, बलिदान और खालसा पंथ की स्थापना के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने समाज को साहस, समानता, धर्म रक्षा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का मार्ग दिखाया। उनके योगदान को नमन करते हुए कार्यक्रम में एकता, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया।
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।
कार्यक्रम में मंच के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया और गुरु गोविंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सुशील लड्ढा, प्रवीण शर्मा, दिनेश झूलन, सविता बोस, रोहित तिवारीए, जुगल गुप्ता, हेमलाल ढीमर, नीलू साहू, मनोज गोलछा, मौसमी शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



