Home छत्तीसगढ़ चलित थाना संवाद : पुलिस ने स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को किया...

चलित थाना संवाद : पुलिस ने स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को किया जागरूक

6
0

राजनांदगांव। थाना डोंगरगांव, थाना गेंदाटोला और पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में चलित थाना संवाद कार्यक्रम आयोजित कर स्कूलों के छात्र-छात्राओं और ग्रामीण नागरिकों को विभिन्न सामाजिक एवं कानूनी विषयों पर जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को कानूनी अधिकारों, साइबर अपराध से सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा, नशा उन्मूलन, यातायात नियमों का पालन और पुलिस-जन सहयोग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया। ग्रामीणों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस ने बताया कि इस चलित थाना संवाद का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास व सहयोग को मजबूत करना और समाज में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।