Home छत्तीसगढ़ गैंदाटोला में खुलेआम जुआ खेलने वाले 3 जुआरी गिरफ्तार, 2420 रुपए नकद...

गैंदाटोला में खुलेआम जुआ खेलने वाले 3 जुआरी गिरफ्तार, 2420 रुपए नकद और ताश की 52 पत्तियां जब्त

5
0

राजनांदगांव। गैंदाटोला में खुलेआम अपने ही घर में जुआ खेलने का मामला सामने आया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस जुए के खेल को रोकते हुए तीन जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से 2420 रुपए की नगदी और 52 पत्तियां ताश की जब्त की हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गैंदाटोला में गुलजारी सोनी के घर के बरामदे में कुछ लोग ताश की पत्तियों पर रुपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत रेड कर तीन जुआरियों को पकड़ लिया। आरोपियों में गुलजारी सोनी (45 वर्ष), शेरसिंह राजपूत (25 वर्ष) और धुरसिंह निषाद (49 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने जुआरियों के पास से 1450 रुपए और फड़ से 970 रुपए की नगदी, कुल 2420 रुपए और ताश की 52 पत्तियां जब्त की। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस ने जुआरी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर उन्हें धारा 126 और 135 (3) बीएनएसएस के तहत न्यायालय में पेश किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को भारी जुर्माने के साथ दंडित करने के लिए इश्तगासा तैयार किया गया है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन, सहायक उप निरीक्षक हेमंत बोरकर, आरक्षक राकेश कुमा साहू, राकेश साहू, मोहित साहू, और टीकाराम धु्रव का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।