राजनांदगांव। सोमनी थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी के केबल और पंप खरीदने वाले दुकानदारों सहित दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार, ग्राम खुटेरी और ग्राम ईरा में 9 से 12 दिसंबर 2025 के बीच 15 किसानों के खेतों से एक सबमर्सिबल पंप, दो सोलर झटका मशीनें, पानी की मोटर और लगभग 2 हजार फीट केबल चोरी हुए थे। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया।
पुलिस ने फरार आरोपियों संजय कुमार सोनकर उर्फ संजू और राहुल बांसफोड उर्फ कोंदा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने चुराए गए तांबे के केबल तारों को श्री बर्तन वाले अभिषेक वर्मा और वैद्यनाथ बर्तन दुकान के संचालक हेमंत गुप्ता को बेचा था। इसके बाद पुलिस ने दोनों दुकानदारों से चोरी के केबल तारों को बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार सोनकर उर्फ संजू (25 साल), निवासी वार्ड नंबर 32 बैगापारा, न्यू अटल आवास लखोली, थाना-कोतवाली, जिला-राजनांदगांव, राहुल बांसफोड उर्फ कोंदा (25 साल), निवासी बैगापारा, न्यू अटल आवास लखोली, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव, अभिषेक वर्मा (33 साल), श्री बर्तन दुकान, आजाद चौक, राजनांदगांव एवं हेमंत गुप्ता (47 साल), वैद्यनाथ बर्तन दुकान, आजाद चौक, थाना-कोतवाली, जिला-राजनांदगांव शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, उनि बलदाउ चंद्राकर, प्रधान आरक्षक डूलेश्वर साहू, आरक्षक लीलाराम साहू, तुषार मरकाम और थाना स्टाफ सोमनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



