राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी मुकेश साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 29 पौवा देशी प्लेन शराब, 5.22 लीटर कीमती 2320 रुपये तथा 430 रुपये की बिक्री रकम जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
कार्यवाही की जानकारी:
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में थाना सोमनी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने, पीने और परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में 8 जनवरी 2026 को थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में एक टीम ने ग्राम तुमड़ीलेवा में अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी मुकेश साहू (33 वर्ष) को पकड़ा। आरोपी ने बिना लाइसेंस के शराब बेची थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 29 पौवा देशी प्लेन शराब (5.22 लीटर) और बिक्री रकम 430 रुपये बरामद की।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई:
आरोपी मुकेश साहू के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी का कृत्य अजमानतीय होने के कारण उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस की भूमिका:
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, प्रधान आरक्षक हेमंत, डूलेश्वर साहू, आरक्षक मनोज हरमुख, दिनेश वर्मा, शंकर राव, विनोद महिलांगे, लीला साहू और तुषार कुमार की विशेष भूमिका रही। उनके समर्पण और मेहनत से इस अवैध शराब बिक्री की घटना का पर्दाफाश हुआ।



