Home छत्तीसगढ़ ममता नगर क्षेत्र में पाइपलाइन जांच कार्य का आयुक्त ने किया निरीक्षण,...

ममता नगर क्षेत्र में पाइपलाइन जांच कार्य का आयुक्त ने किया निरीक्षण, टंकी की सफाई व सफाई अभियान चला

9
0

राजनांदगांव। ममता नगर वार्ड में नल में गंदा पानी आने की शिकायत के बाद नगर निगम ने तत्काल सफाई अभियान शुरू किया और पाइपलाइन की जांच कर प्रभावित क्षेत्र में पानी सप्लाई करने के लिए टैंकर भेजे। इस कार्य की आज सुबह निरीक्षण करने नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा पहुंचे और क्षेत्र की टंकी की सफाई कराने के निर्देश दिए।

गली नं. 3 और 5 में गंदा पानी आने की शिकायत के बाद नगर निगम का अमला अलर्ट हुआ और पाइपलाइन की जांच, सफाई सहित अन्य आवश्यक कार्य किए गए। इस पर पहले महापौर श्री मधुसूदन यादव ने निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे। इसके बाद, आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने स्थिति का जायजा लिया और साफ-सफाई कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रवासियों से भी संवाद किया और उन्हें पानी उबालकर तथा छानकर पीने की सलाह दी।

इस दौरान आयुक्त ने ठा. प्यारेलाल स्कूल स्थित टंकी की सफाई के साथ-साथ गली नं. 3, 4, 5 और 7 की पाइपलाइन की सफाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, रेलवे ट्रैक के पास पुराने पाइपलाइन को बंद कर दिया गया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, पीएचई विभाग द्वारा पानी के सैंपल की जांच की जाएगी और निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी।

आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से विशेष सफाई अभियान चलाने, दवाओं का छिड़काव करने, गड्ढों में भरे पानी की निकासी की व्यवस्था करने और लोगों को सावधानी बरतने की भी अपील की। साथ ही, प्रभावित क्षेत्र में टैंकर से पानी सप्लाई जारी रखने की बात कही।

सीवरेज सिस्टम और जल आपूर्ति की सफाई अभियान के तहत, नगर निगम ने यह सुनिश्चित किया कि स्वास्थ्य एवं तकनीकी अमला अपने दायित्वों का पालन करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लाए और किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना न करना पड़े।