Home छत्तीसगढ़ कमला कॉलेज रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, 5 ठेले हटाए, बांस-बल्ली...

कमला कॉलेज रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, 5 ठेले हटाए, बांस-बल्ली उखाड़ी

5
0

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा शहर के अतिक्रमण की समस्या पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर गठित अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने आज कमला कॉलेज रोड पर अतिक्रमण करने की तैयारी कर रहे 5 ठेले हटाए और वहां लगे बांस-बल्ली को उखाड़ दिया। निगम ने यह कार्यवाही शिकायतों के आधार पर की, जिससे यातायात में रुकावट और दुर्घटनाओं की संभावना को खत्म करने का प्रयास किया गया है।

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और सड़कों पर कई स्थानों पर अनधिकृत रूप से ठेले-खोमचे और पसरे लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है। इससे न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। इसी वजह से निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है और ठेला-खोमचा लगाने वालों को समझाईस दी जा रही है।

निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में गौरव पथ और अन्य क्षेत्रों से अतिक्रमण की कई शिकायतें मिली थीं, जिन्हें लेकर नगर निगम का अमला लगातार जांच और कार्यवाही कर रहा है। कमला कॉलेज रोड पर आज की कार्यवाही के दौरान उप अभियंता श्री अनुप पाण्डे, श्री तिलक राज ध्रुव, समयपाल श्री चिराग मेश्राम, उद्यान सह.प्रभारी श्री दिलीप गिरी और प्र.पटवारी श्री मिलिन्द रेड्डी के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।

श्री विश्वकर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे चौक-चौराहों और सड़कों पर पसरा या ठेला-खोमचा न लगाएं, क्योंकि इससे यातायात में रुकावट उत्पन्न होती है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी, और यदि किसी ने इसे स्वेच्छा से नहीं हटाया तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा।