राजनांदगांव। महापौर श्री मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक आज नगर निगम कार्यालय के महापौर कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में शहर की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पाइपलाइन विस्तार, डामरीकरण कार्य, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण और वार्षिक निविदाओं को स्वीकृति दी गई।
महापौर श्री यादव ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि का भुगतान किए जाने की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए लोक सेवा केंद्र से प्राप्त पात्र आवेदनों पर चर्चा की गई, और इन आवेदनों को स्वीकृति देने की अनुशंसा की गई।
बैठक में शहर के विभिन्न हिस्सों में पाईप लाइन विस्तार का भी निर्णय लिया गया। मोहारा फिल्टर प्लांट से गंज चौक तक तथा नंदई चौक से इंदिरा नगर टंकी तक 600 एमएम राइजिंग मेन पाईप लाइन विस्तार के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी। इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर डामरीकरण कार्य की स्वीकृति भी दी गई, जिसमें न्यूनतम दरों की अनुशंसा की गई।
महापौर ने बताया कि शहर के रेल्वे स्टेशन और टेलीफोन ऑफिस के पास निगम स्वामित्व वाली भूमि पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए स्वीकृति दी गई है। इससे शहर में वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा होगा।
इसके अतिरिक्त, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही विभिन्न विभागों में वार्षिक निविदाओं को आमंत्रित करने की स्वीकृति भी दी गई।
बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री सावन वर्मा, श्री सुनील साहू, श्री राजेश जैन रानू, श्रीमती बिना ध्रुव, श्रीमती शैंकी बग्गा, श्रीमती केवरा विजय राय, श्रीमती वर्षा शरद सिन्हा, श्री आलोक श्रोती, श्री डीलेश्वर प्रसाद साहू, श्री राजा माखीजा सहित निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे, प्र. कार्यपालन अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, सहायक लेखा अधिकारी श्री राकेश नंदे, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, और अन्य निगम अधिकारी उपस्थित थे।



