राजनांदगांव। नीलू शर्मा फैंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित सीजे राजनांदगांव प्रिमियर लीग (RPL) सीजन–2 का फाइनल मुकाबला बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में सी आर एस सोनकर राजनांदगांव की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया, वहीं न्यू स्टार सिंघोला राजनांदगांव की टीम उपविजेता रही।
फाइनल मैच के अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नीलू शर्मा जी (अध्यक्ष पर्यटन मंडल, कैबिनेट मंत्री दर्जा) के द्वारा किया गया में कार्यक्रम मुख्यअतिथि के रूप महापौर श्री मधुसूदन यादव रहे।
कार्यकम मे जिला भाजपा राजनांदगांव अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत, मोहला – मानपुर -चौकी भाजपा अध्यक्ष श्री दिलीप वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुरेश एच. लाल, श्री रमेश पटेल, श्री राजेन्द्र गोलछा, डोंगरगांव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजु त्रिपाठी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री रोहित गुप्ता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त भाजपा नेता श्री मनीष साहू, श्री राजेश श्यामकर, श्री डिकेश साहू, श्री प्रकाश सिंह ठाकुर, श्री ऋषिदेव चौधरी, श्री अंशु बग्गा, श्री राजू डागा , महाकाल भक्त श्री पवन डागा श्री एवं पार्षद श्रीमती वर्षा शरद सिन्हा की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस तरह के आयोजनों को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया और नीलू शर्मा फैंस क्लब को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। आयोजन समिति के श्री दीपक चौहान° श्री नरेंद्र हंसा , श्री संजू बघेल (पार्षद ), श्री धीरज हंसा , श्री रमेश सगरवंशी ,रवि रानसुरे , श्री युवराज सिन्हा, श्री दीपक सिन्हा , श्री प्रहलाद सिन्हा ने भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों के निरंतर आयोजन का संकल्प व्यक्त किया।



