Home छत्तीसगढ़ महापौर मधुसूदन यादव का वार्ड दौरा, पानी और सफाई समस्याओं पर किया...

महापौर मधुसूदन यादव का वार्ड दौरा, पानी और सफाई समस्याओं पर किया त्वरित निरीक्षण

7
0

राजनांदगांव। शहर की पानी और सफाई संबंधी समस्याओं का समाधान खोजने महापौर श्री मधुसूदन यादव ने आज सुबह निगम अधिकारियों के साथ कौरिनभाठा, आर्शीवाद कॉलोनी और बर्फानी आश्रम क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने वार्डवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

महापौर श्री यादव ने निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री शैंकी बग्गा, राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य श्री राजा माखिजा, पार्षद श्री डुरेन्द्र साहू, श्री सेवक उइके, पार्षद प्रतिनिधि श्री पंकज कुरंजेकर और अन्य अधिकारियों के साथ आर्शीवाद कॉलोनी में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने पानी की निकासी की समस्या को गंभीरता से लिया और आर्शीवाद कॉलोनी एवं गांधी नगर के बीच नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव को महापौर ने कच्ची नालियों की सफाई कराने और जलभराव की समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। बर्फानी आश्रम में बने शौचालय की स्थिति का जायजा लेते हुए महापौर ने शौचालय की साफ-सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए।

निलगिरी पार्क में सफाई कार्य की निगरानी करते हुए महापौर ने रोड किनारे से कचरा उठाने और डिवाइडर के दोनों ओर सफाई करने के आदेश दिए। इसके अलावा, कौरिनभाठा तालाब के आसपास की सफाई पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तालाब के आस-पास सफाई सुनिश्चित करें और कचरा तालाब में न डालने के लिए लोगों को जागरूक करें। इसके साथ ही तालाब के खाली पड़े क्षेत्र को विकसित करने के लिए आयुक्त को योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

महापौर ने अधिकारियों से कहा, “शहर को साफ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा। हम सभी को मिलकर इस दिशा में प्रयास करना होगा।”

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में सुधार पर जोर

निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई पर ध्यान देने की बात की और सफाई कर्मियों को अपने कार्यक्षेत्र के बाद सार्वजनिक स्थलों की सफाई करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान निगम के तकनीकी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। महापौर का यह दौरा शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकता है।